ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मुंब्रा, पुलिस अफसरों ने छापे के दौरान मिले 30 करोड़ में से चोरी किया 6 करोड़, पूंछने पर धक्का देकर निकाला!

पुलिस ने 2 करोड़ में मांडोली कर, ले लिया 6 करोड़ व्यवसायी की डकैती का गुनाह दर्ज करने की मांग!! 
     हर्षल काले और गीताराम शेवाले 

रुपयों के लेन-देन को लेकर व्यवसायी, खबरी और पुलिसकर्मियों के बीच अनबन हुई, जिसके चलते मामला बाहर आया और खुली पोल। 

ठाणे : आरोप है कि मुंब्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एक खिलौना व्यापारी के घर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके घर से 30 करोड़ रुपये नकद मिले थे। जिसमें से 6 करोड़ पुलिस ने हड़प लिए। पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने शिकायत मिलने और जांच शुरू होने की बात मानी है। मामले में सीनियर पीआई सहित अन्य अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। समाचार लिखे जाने तक किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घटना के बाद से अपराध शाखा के पीआई सिक लीव पर चले गए हैं।

व्यापारी फैजल मेमन ने 25 अप्रैल को मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को पत्र लिखकर की है। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। करीब एक माह पहले घटित घटना में की गयी शिकायत अनुसार, मुंब्रा स्थित बॉम्बे कॉलोनी निवासी फैजल मेनन खिलौना व्यवसायी के घर पर 12 अप्रैल 2022 की रात साढ़े 12 बजे मुंब्रा पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक गीताराम शेवाले की अगुवाई में पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल काले और मदने की टीम ने 3 बाहरी व्यक्तियों के साथ छापा मारा, व्यवसायी के घर में 30 करोड़ रुपये रखे होने की खबर पुलिस को मिली थी। खोजबीन में पुलिस ने खिलौने के 30 डिब्बों में रखे 30 करोड़ रुपये जब्त भी किए और पुलिस टीम बरामद राशि को अपने साथ लेकर पुलिस स्टेशन गई थी।

पुलिस से हुई बातचीत में 2 करोड़ रुपये पर मामले को रफा-दफा करने की बात निश्चित हुई थी। जब पुलिस ने व्यवसायी को नगदी वापस दी तो उसमें 6 करोड़ रुपये कम थे। व्यवसायी ने जब पुलिस से 6 करोड़ कम देने के बारे में पूछा, तो उसे वहां से धक्का देकर भगा दिया गया। व्यवसायी ने पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करने की मांग अपने पत्र में की है।
    राजकुमार कोथमिरे 

इसी तरह का एक मामला उल्हासनगर के स्वामिनी सारी सेंटर का था जहाँ से ठाणे गुनाह अन्वेषण शाखा के पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमीरे ने ईडी अफसर बनकर छापा मारा था और वहाँ से 15 करोड़ की लूट की थी, खबरी को 20%देने का वादा कर नहीं दिया एक भी रुपया तब खबर बाहर आयी थी और वह खबर अग्निपर्व टाइम्स ने छापी थी परंतु अब तक जांच का कोई परिणाम सामने नहीं आया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ