ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ईडी द्वारा संजय राऊत की कई संपत्ति कुर्क, महाविकास अघाड़ी सरकार में बिखराव स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष ने लिया समर्थन वापस।

मुंबई: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में पहला बिखराव हुआ है. किसानों की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संघठना ने महाविकास अघाड़ी से नाता तोड़ लिया है. पार्टी के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। हालाकी, राजू शेट्टी के समर्थन वापस लेने से महाराष्ट्र सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

शेट्टी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब शिवसेना नेता प्रवक्ता संजय राउत पर ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसको महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार का मुद्दा न मानकर बदले की कार्रवाई करार दे रही है। जबकि सौ करोड़ प्रतिमाह की वसूली का लक्ष्य दिये जाने के मामले में सरकार के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख करीब 5 महिनों से जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसी तरह सरकार में मंत्री नवाब मलिक भ्रष्टाचार और फरार देशद्रोही दाऊद इब्राहिम से संबंध मामले में जेल में हैं। सत्ता चला रही महाविकास अघाड़ी सरकार के कई नेता व मंत्री ईडी व आयकर विभाग के रडार पर हैं। भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र व महाराष्ट्र सरकार आमने-आमने नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत से जुड़ी कई संपत्तियों को कुर्क किये जाने की कार्रवाई को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को प्रतिशोध की राजनीति करार दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ