ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई मनसे की सभा में राजठाकरे ने शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए कहा "शादी किसके साथ की और घर किसीके साथ बसाया"!!

ुख्यमंत्रीपद अढ़ाई वर्ष के लिए कब मुकर्रर हुआ " राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से पूछा !! 

राज ठाकरे मस्जिदों से तेज आवाज में पांच बार होनेवाली अजान पर भी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने कहा "अगर यह आवाज बंद नहीं हुई तो हम मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजायेंगे" उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूँ, मगर मुझे अपने धर्म पर गर्व है।

मनसे प्रमुख महाविकास अघाड़ी प्रयोग पर भी खूब बरसे उन्होंने आगे कहा जनता से धोखा, जनता के भले के लिए नहीं होता इसका उद्देश्य कुछ और ही होता है!

मुंबई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ महाविकास आघाडी सरकार पर जोरदार हमला किया। मुख्यमंत्रीपद के लिए अढ़ाई वर्ष कब मुकर्रर हुआ ? सवाल के साथ राज ठाकरे ने महाविकास आघाडी सरकार स्थापन को मतदारों से गद्दारी करार देते हुए, आगे कहा कि मतदारों से गद्दारी करनेवाला क्या शासन देगा? ऐसा प्रश्न भी किया। वे गुढीपाडवा के उपलक्ष्य में मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे।

राज ठाकरे बोले, “करोना काल में पुलिस प्रशासन ने जो काम किए उसके लिए उनका धन्यवाद! करोना होने की परवाह किए बिना जनसेवा में लगे रहे। जैसे लॉकडाऊन विस्मित हो गया, उसी तरह अनेक बातें विस्मरित हो गयी। इन दो वर्षो को जैसे हम लोग भूल गये, उसी तरह दो वर्ष पूर्व घटी घटना भी हम लोग भूल गए। 2019 में हुए विधान सभा चुनाव को भी भूल गये क्या? तुम लोग जो भूल जाते हो वही उनके फायदे की बात हो जाती है।

राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि "परिणाम आने के बाद खास कर उद्धव ठाकरे को साक्षात्कार हुआ और वे बोले अढ़ाई अढ़ाई वर्ष के लिए मुख्यमंत्री पद तय हुआ था " तो फिर उस समय महाराष्ट्र में हुई सभाओं में कभी क्यों नहीं बताया। मुंबई में मोदी की सभा हुई थी तब आप मंच पर थे तब कभी क्यों नहीं बताया! मोदी-शाह दोनों ने कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। तब आप क्यों नहीं बोले। “जब परिणाम आये और आपको पता चल गया हमारे बगैर सरकार बनना मुश्किल है तब आपको ध्यान में आया" और तब अढ़ाई अढ़ाई वर्ष के फार्मूले का इजाद हुआ। एक दिन सुबह उठकर क्या देखता हूँ, जोड़ी अलग ही बन गयी है, विवाह किसी के साथ हुआ और दुल्हन भाग किसीके साथ गयी। जोड़ी देखकर यह समझना मुश्किल हो गया है कि शादी किसके साथ हुई और बिदाई किसके साथ। इस तरह बोलते हुए राज ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी के प्रयोग पर जोरदार हमला किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ