किरीट सोमैया
मुंबई अग्निपर्व टाइम्स : भाजपा नेता किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने फिर एक बार परिवहन मंत्री अनिल परब (anil parab) पर आरोप लगाया है कि खरमाटे और सचिन वाझे से रुपये लेकर रिसॉर्ट बनाया है। कोविड के नामपर लॉकडाऊन लगाकार घोटाला किया गया। इसलिए अब परबों बैग भरो और तैयारी करो इस तरह का इशारा किरीट सोमैया ने किया है। अब अनिल परब के जेल जाने की बारी है? इस तरह का तर्क वितर्क लोगों के बीच चल रहा है। हसन मुश्रीफ और अनिल परब का नंबर भी लगने वाला है ऐसा दावा भी सोमैया ने किया। अब लोगों में चर्चा है कि आने वाले समय में परब और मुश्रीफ पर भी कार्यवाही हो सकती है। पहले ही ठाकरे सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता व मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है और शिवसेना उपनेता यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। सोमैया के दावे अनुसार परब और मुश्रीफ पर कार्यवाही हुई तो, आघाड़ी सरकार की मुश्किलें और बढ़ेंगी ऐसे संकेत मिल रहे हैं।
मेरा रिसॉर्ट से कोई लेना-देना नहीं है ऐसा अनिल परब पिछले छह महिने से रोज बोल रहे हैं। परंतु परबों मोदी सरकार ने याचिका दायर कर दी है। तुम्हें इस याचिका में गुनाहगार दर्शाया गया है। यह केंद्र सरकार की याचिका है कोर्ट ने स्वीकार किया है। आने वाली 16 अप्रैल को उस याचिका पर सुनवाई होनी है। इसलिए परबों, बैग भरकर तैयारी करो, इस प्रकार का इशारा किरीट सोमैया ने मीडिया से बोलते हुए दिया।
मुश्रीफ के पैर भी दलदल में
हसन मुश्रीफ ने जिस शेल कंपनी में रुपया लगाया है, उसमें भी घोटाला किया गया है। उसकी जांच करने का आदेश भी कोर्ट द्वारा दिया जायेगा। उनके कारनामे पर कार्यवाही की सुरुवात आज से होनी है। उन्होंने घोटाले किए हैं उसकी शिकायत हमने केंद्र सरकार से की है। केंद्र ने शिकायत पर संज्ञान भी लिया है। उस पर आज सुनवाई होनी है। कुल मिलाकर 158 करोड़ रुपयों का घोटाला है। ईडी, कंपनी मंत्रालय और आयकर विभाग में से कोई भी कार्यवाही कर सकता हैं, यह भी उन्होंने कहा।
पवार कुटुंब द्वारा घोटाले में महिलाओं का उपयोग
पवार कुटुंब को ग्लिसीरीन की सप्लाय मिल रही थी इसलिए वे रो रहे थे। अगले सप्ताह जरंडेश्वर शक्कर कारखाने के 27 हजार किसान मुंबई आने वाले हैं और वह किसान ईडी कार्यालय जायेंगे। अजित पवार, शरद पवार ने घर की महिलाओं का उपयोग घोटाले के लिए किया है। पवार परिवार किसानों को लूटने वाला परिवार है, यह टिप्पणी भी उन्होंने की है।
आनेवाले पाडवे तक होगी कार्यवाही
महावसुली आघाड़ी की लूट शुरू है। सतिश उके की गिरफ्तारी से घोटाले बाहर आयेंगे। कितनी जमीन हड़पी गई, कितना मनी लॉन्ड्रिंग किया गया वह दिखाना पड़ेगा, यह बताते हुए उन्होंने कहा पिछले गुड़ी पाड़वे को इनके घोटाले बाहर निकालने का मैने संकल्प लिया था और आने वाले गुड़ीपाड़वे तक सभी डर्टी दर्जनों पर कार्यवाही हो चुकी होगी, ऐसा दावा भी उन्होंने किया
मेरा रिसॉर्ट से कोई लेना-देना नहीं है ऐसा अनिल परब पिछले छह महिने से रोज बोल रहे हैं। परंतु परबों मोदी सरकार ने याचिका दायर कर दी है। तुम्हें इस याचिका में गुनाहगार दर्शाया गया है। यह केंद्र सरकार की याचिका है कोर्ट ने स्वीकार किया है। आने वाली 16 अप्रैल को उस याचिका पर सुनवाई होनी है। इसलिए परबों, बैग भरकर तैयारी करो, इस प्रकार का इशारा किरीट सोमैया ने मीडिया से बोलते हुए दिया।
मुश्रीफ के पैर भी दलदल में
हसन मुश्रीफ ने जिस शेल कंपनी में रुपया लगाया है, उसमें भी घोटाला किया गया है। उसकी जांच करने का आदेश भी कोर्ट द्वारा दिया जायेगा। उनके कारनामे पर कार्यवाही की सुरुवात आज से होनी है। उन्होंने घोटाले किए हैं उसकी शिकायत हमने केंद्र सरकार से की है। केंद्र ने शिकायत पर संज्ञान भी लिया है। उस पर आज सुनवाई होनी है। कुल मिलाकर 158 करोड़ रुपयों का घोटाला है। ईडी, कंपनी मंत्रालय और आयकर विभाग में से कोई भी कार्यवाही कर सकता हैं, यह भी उन्होंने कहा।
पवार कुटुंब द्वारा घोटाले में महिलाओं का उपयोग
पवार कुटुंब को ग्लिसीरीन की सप्लाय मिल रही थी इसलिए वे रो रहे थे। अगले सप्ताह जरंडेश्वर शक्कर कारखाने के 27 हजार किसान मुंबई आने वाले हैं और वह किसान ईडी कार्यालय जायेंगे। अजित पवार, शरद पवार ने घर की महिलाओं का उपयोग घोटाले के लिए किया है। पवार परिवार किसानों को लूटने वाला परिवार है, यह टिप्पणी भी उन्होंने की है।
आनेवाले पाडवे तक होगी कार्यवाही
महावसुली आघाड़ी की लूट शुरू है। सतिश उके की गिरफ्तारी से घोटाले बाहर आयेंगे। कितनी जमीन हड़पी गई, कितना मनी लॉन्ड्रिंग किया गया वह दिखाना पड़ेगा, यह बताते हुए उन्होंने कहा पिछले गुड़ी पाड़वे को इनके घोटाले बाहर निकालने का मैने संकल्प लिया था और आने वाले गुड़ीपाड़वे तक सभी डर्टी दर्जनों पर कार्यवाही हो चुकी होगी, ऐसा दावा भी उन्होंने किया
0 टिप्पणियाँ