ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर के दिवंगत नेताओं के नामपर चौक के नाम का नामकरण हो - चंद्रकांत मिश्रा

पूर्व भाजपा महासचिव चंद्रकांत मिश्रा ने उल्हासनगर के पुरोधाओं के नाम पर चौक के नामकरण की मांग की। 

उल्हासनगर : उल्हासनगर पूर्व की नगरपालिका अब महानगरपालिका के पूर्व नगराध्यक्ष स्वर्गीय प्रहलाद आडवाणी, नारायण आडवाणी, सितलदास हरचंदानी के नाम पर चौक का नामकरण करने की मांग करते हुए पूर्व भाजपा महासचिव व वरिष्ठ नेता चंद्रकांत मिश्र ने उल्हासनगर महानगरपालिका के महापौर और आयुक्त लक्ष्यित को कर एक पत्र लिखा है।
उल्हासनगर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महासचिव चंद्रकांत मिश्रा ने उल्हासनगर शहर की स्थापना से लेकर आज तक जिनके सत्कर्मों से बनाये गए विकास मार्ग पर उल्हासनगर शहर चल रहा है, उनकी याद को बनाए रखने के लिए और युवाओं द्वारा अवलोकन कर प्रेरणा लेने के लिए शहर के कुछ चौक चौराहों के नाम उन महान विभूतियों के नामपर नामकरण करना चाहिए। इस तरह की मांग को लेकर एक पत्र उल्हासनगर महानगरपालिका महापौर व आयुक्त को लक्ष्यित कर लिखा है। उसकी एक प्रति भाजपा उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष जमुनो पुरस्वानी को भी दिया गया है। उन महाविभूतीयों में प्रथम नाम स्व. प्रहलाद हिरालाल आडवाणी का है जो सन 1968 से 78 और 84 तक नगरपालिका के अध्यक्ष रहे, उनके नाम पर उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने के चौक का नामकरण करने की मांग किया है। इसी तरह नारायण बी आडवाणी जो शिक्षण समिति चेयरमैन, नगरसेवक व ठाणे जिले के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता (Advocate) रहे उनके नामपर उल्हासनगर-३, के 22 सेक्सन यानी पुराने प्रेसबाजार से होकर उल्हासनगर स्टेशन जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले चौराहे को नामित किया जाना चाहिए। इसी तरह उल्हासनगर विधानसभा के तीन बार विधायक (MLA) रहे सितलदास हरचंदानी(1978 से 1990) तक उनके नामपर हरचंदानी निवास के सामने वाली चौक का नामकरण किया जाना चाहिए और इन चौकों का सौंदर्यीकरण भी किया जाना चाहिए। ऐसी मांग चंद्रकांत
मिश्रा ने किया है। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ