महिला तलाठी ने मांगी घूस, 15 हजार रुपये लेते हुए सहायक को भ्रष्टाचार निरोधक दल ने धर दबोचा।
कल्याण : बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए महिला तलाठी द्वारा 15 हजार की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार 23 मार्च को तलाठी कार्यालय की लोकसेवक अम्रता प्रमोद बड़गुजर और निजी सहायक अनंत भास्कर कांटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी अनंता भास्कर को तलाठी अमृता बड़गुजर के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अनंत भास्कर कंटे तलाठी कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं हैं। वह तलाठी का बाहरी निजी सहायक (दलाल) है।
22 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता ने ठाणे स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय जाकर बताया कि अधिक वर्षा के कारण खेत उपज का जो नुकसान हुआ है, उस नुकसान के एवज में सरकार द्वारा घोषित मुआवजा दिलाने के लिए तलाठी का निजी सहायक अनंत भास्कर कांटे रुपये 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। 23 मार्च 2022 को शहाड तलाठी कार्यालय कल्याण पश्चिम में ब्युरो के अधिकारियों ने घात लगाकर कांटे को रुपये लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जांच में निष्कर्ष निकला है कि अमृता प्रमोद बडगूजर उम्र 38 तलाठी ने कांटे को रुपये लेने के लिए नियुक्त किया था। आगे की जांच ACB अधिकारीयों द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ