मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की धर्म पत्नी रश्मी ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर पर ईडी द्वारा बड़ी कारवाई की गई।
श्रीधर पाटणकर से संबंधित श्री साईबाबा गृहनिर्माण निर्माण प्रायव्हेट लिमिटेड के मालिकाना हक वाली कंपनी के 11 सदनिका (Flat) ईडी ने जप्त कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार जिसकी किमत लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपये आंकी गई है। कार्यवाही से राज्य सरकार और शिवसेना मंत्रीयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
मुख्यमंत्री के साले पर ईडी की कार्रवाई पर गृहराज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड बोले, “इसमें क्या गलत हुआ” वंही आदित्य ठाकरे ने कहा महाविकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने के लिए यह कार्यवाही हुई है। लोगों का कहना है कि ठाकरे के घर पर ईडी ने दस्तक दे दी है। अब कभी भी आदित्य या उद्धव ठाकरे पर भी गाज गिर सकती है। अघाड़ी सरकार के ज्यादातर मंत्री रुपये बटोरने और संपत्ति जमा करने में व्यस्त हैं। ठाणे निवासी और सरकार में नगर विकास मंत्री के रुप में कार्यरत मंत्री के पास भी अथाह संपत्ति है जबकि कुछ वर्ष पूर्व उदर निर्वाह के लिए आटो रिक्सा चलाया करते थे। परंतु इनकी जांच पर शायद भाजपा सरकार ज्यादा गंभीर नहीं है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह मंत्री शिवसेना के 25 विधानसभा सदस्यों के साथ भाजपा के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। आगे-आगे देखिये होता है क्या?
0 टिप्पणियाँ