ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

फरार क्रिकेट सट्टेबाज हिरो तलरेजा के बेटे और बहू पर हुआ हमला, पुलिस में दर्ज हुआ मामला।

करोड़ों रुपया लेकर फरार मशहूर क्रिकेट बुकी हिरो तलरेजा के बहू-बेटे से मारपीट अचानक या सुपारी?

अग्निपर्व टाइम्स
उल्हासनगर : ठाणे जिले के उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद के गोल मैदान, अल्फा मेडिकल के सामने के एस वाइन के पास कार में सवार, फरार घोटालेबाज बुकी हिरो तलरेजा के दोनों बेटों व बहू पर हुए हमले का मामला पुलिस स्टेशन में अचानक हुई मारपीट का दर्ज कराया गया है।
    ऊपर बांई ओर हिरो तलरेजा बेटे कुनाल के साथ 

उल्हासनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोल मैदान परिसर स्थित कोमल पैलेस स्थित ससुराल से 10 मार्च 2022 की रात 12.30 बजे के दरम्यान निकलकर अपनी कार से, के एस वाइन के सामने से होते हुए चोपड़ा कोर्ट पीछे स्थित अपने घर जा रहे थे। जाने के लिए निकले ही थे कि कुछ लोग आये और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और पास पड़ा हुआ पत्थर उठाकर कार के सीसे पर मारकर तोड़ दिया, मारपीट हाथापाई पर आमादा हो गये यह देख, कार में बैठी दिनेश की पत्नी भी कार से उतरकर झगड़े में सामिल हो गयी। महिला पर हमला होता देखकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव शुरू किया, तब तक तलरेजा बंधुओं के पंटर भी वहां आ पहुंचे भीड़ बढ़ती देख हमलावर फरार हो गये।

ऊपर जो हमने लिखा है वह कुछ पुलिस में दर्ज की गयी रिपोर्ट व प्रत्यक्षदर्शियों पर आधारित है। परंतु अग्निपर्व टाइम्स की जांच में जो पता चला वह कुछ और ही है। मिलि जानकारी अनुसार हिरो तलरेजा एक मशहूर क्रिकेट बुकी सट्टेबाजी कराने वाला सटोरिया है। जिसने उल्हासनगर शहर के कई दिग्गज नेताओं का करोड़ों रुपया लेकर फरार चल रहा है। पता चला है कि पिछले दिनों हिरो उल्हासनगर के मशहूर फरार क्रिकेट बुकी अनिल जयसिंघानी के साथ मध्य प्रदेश में रहकर काम कर रहा था। जयसिंघानी पर ईडी का सिकंजा कसता देखकर दोनों वहां से फरार हो गये। शहर के जिन लोगों का रुपया लेकर हीरो फरार हुआ है।उन लोगों को अपने रुपयों से ज्यादा अपनी खराब होती इज्जत के साथ ही भाईगिरी की परवाह ज्यादा है। जबकि हिरो तलरेजा के दोनों बेटे दिनेश और कुनाल अपने पिता हिरो तलरेजा के पदचिन्हों पर चलते हुए आराम से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह उन लोगों को फूटी आंख नहीं सुहाता जिनका रुपया लेकर हिरो तलरेजा फरार चल रहा है। 

26 मार्च 2022 से आईपीएल शुरू होने जा रहा है, इस मैच में मैच सट्टेबाजी जमकर होती है। पुलिस की नजर सट्टेबाजी की ओर न जाय इसलिए सुपारी लेकर मारपीट कर डराने के लिए आये लोगों को महिला से छेड़छाड़ और धक्का मुक्की का मामला बनाकर दर्ज कराया गया? जानकारों ने बताया दिनेश और कुनाल तलरेजा भी क्रिकेट मैच बुकी/सट्टेबाजी का कारोबार ही करते हैं और इन्होंने भी कई पंटर पाल रखे हैं। पुलिस में दर्ज मामला गु.रजि.क्र.117/2022  भा.द.सं. की धारा 223, 336, 354, 427, 504,506, 509 व 34 अनुसार दर्ज किया गया है। आगे की जांच उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सहा. पुलिस उपनिरीक्षक प्रविण घुटूगडे कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ