कल्याण कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन का बरकले नामक हवलदार हफ्ता मांगने के मामले में धराया !
अग्निपर्व टाइम्स
कल्याण : कल्याण कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में चल रहे गणेश भवर बार और रेस्तरां से रुपये 5 हजार का हफ्ता मांगने के आरोप में पुलिस हवलदार विजय कारभारी बरकले को थाने भ्रष्टाचार निरोधक पथक ने किया गिरफ्तार।
कल्याण कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में बिठ्ठलवाड़ी स्टेशन के सामने चल रहे "गणेश भवर बार अंड रेस्टोरेंट" को देर रात तक चलाने के एवज में पुलिस हवलदार बरकले हर महीने रुपये 5000/ की मांग कर रहा था, जिससे परेशान होकर बार के हिस्सेदार (Partner) ने 29 अक्टूबर 2021 को थाने भ्रष्टाचार निरोधक पथक में शिकायत किया था। उस शिकायत को आधार बनाकर थाने हफ्ता विरोधी पथक ने गुनाह रजिस्टर क्र.132/2022 भ्र. प्र. अधि. सन 1988 (संशोधन सन 2018) की कलम 7 के तहत मामला दर्ज कर 16 मार्च 2022 के दिन 6:38 बजे आरोपी लोकसेवक विजय कारभारी बर्कले, पुलिस हवालदार बक्कल नं.204 उम्र 48 वर्ष, कार्यरत कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन कल्याण पूर्व को थाने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिक्षक डा.पंजाबराव उगले व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनिल घेरडीकर के मार्गदर्शन में उपअधिक्षक माधवी राजेकुंभार पु.हवलदार खान, बजागे पुलिस नायक तेटाबे ने कार्यवाही की और भ्रष्ट आचरण वाले पुलिस हवलदार विजय कारभारी बरकले को गिरफ्तार कर ठाणे भ्रष्टाचार विरोधी कार्यालय ले गयी जहाँ आगे की जांच चल रही है।
0 टिप्पणियाँ