ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

रचनाकर प्रकाश मुले, आम लोगों से पुछते हैं सीटीएस नंबर, शहर रचना आराखड़े के फोटो से भी पता नहीं चलता पता !!

भ्रष्टाचारी शहर रचनाकार प्रकाश मुले को विश्व विख्यात सेंचुरी रेयान कंपनी का पता, सीटीएस नंबर नहीं पता !!

जिस कंपनी के क्लबहाउस में उमनपा आयुक्त राजा दयानिधी का निवास है उस कंपनी और उस जगह का पता उमनपा शहर रचनाकार को नहीं पता !!
उल्हासनगर : उल्हासनगर मनपा में तैनात शहर रचनाकार प्रकाश मुले एक भ्रष्टाचारी रचनाकार है। शहर रचना विभाग में प्लान पास होने के लिए चार टेबल से होकर प्लान गुजरता है। हर एक निरीक्षण के बाद हस्ताक्षर का खर्च रुपये 50/हजार यानी चार टेबल का दो लाख देने के बाद रचनाकार (Taun Planer) को 8-10 लाख जितना मुख खुल जाय उतना देना पड़ता है। इस तरह उल्हासनगर मनपा में इमारतों का प्लान पास होता है। सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी जानेवाली सूचना का नहीं मिलता सही जवाब अपील में आवक-जावक दर्ज करने वाली कनिष्ठ लिपिक (Clerk) को नियुक्त करते हैं अपील का जवाब देने के लिए!

शहर में रचनाकार की स्थिति

उल्हासनगर मनपा शहर रचना विभाग को शहाड स्टेशन पूर्व स्थित, सेंचुरी रेयान कंपनी जिसमें 7 हजार के आस पास नौकर हैं उस कंपनी का पता नहीं मालूम, कंपनी ने बिर्ला के नाम से विठ्ठल रखुमाई का एक भव्य मंदिर बनवया है जो कई एकड़ में फैला हुआ है और वहां आषाढ़ी एकादशी के दिन लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं उस मंदिर का पता नहीं मालूम, उनको चाहिए किस बैरक पर कंपनी, मंदिर और उसके द्वारा निर्मित इमारतें सड़के, स्कूल रामलीला मैदान गार्डन विश्राम भवन, महिला मंडल बंगला और क्लब हाऊस बना है? यहाँ जानना जरूरी है कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र स्थित सेंचुरी रेयान एक केमिकल प्लांट का निर्माण कर रही है परंतु प्लान पास है या नहीं यह शहर रचनाकार बताने को तैयार नहीं हैं! जनता को पता न चले ऐसी क्या सांठ-गांठ कंपनी और उमनपा के बीच? उमनपा में आनेवाले आयुक्त, सेंचुरी कंपनी के मेहमान रहते हैं! उन्हीं के क्लब हाऊस में निवास करते हैं। उसके बदले में कंपनी से पूरा मकान कर (Hause Tax) नहीं लिया जा रहा है और कोई प्लान पास कराने की जरूरत उमनपा शहर रचनाकार नहीं समझते हैं!

जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी  

(1)सेंचुरी रेयान क्रीडांगन का प्लान मनपा द्वारा मंजूर, प्लान की प्रति, मंजूरी तिथि, वर्ष और क्षेत्रफल की हस्ताक्षरित व छायांकित प्रति मुहैया कराये(२)सेंचुरी कंपनी के कर्मचारियों के रहवास हेतु निर्मित इमारतें D1,D2,D3,D4 व स्टाफ हेतु निर्मित समस्त सी टाइप इमारतों की निर्माण मंजूरी, तिथि व वर्ष के साथ कुल क्षेत्रफल की जानकारी मिलने हेतु (3) सी टाइप इमारत के पीछे सुरक्षा रक्षकों हेतु निर्मित बैरेक का मंजूर प्लान व कुल क्षेत्रफल कब पास हुआ तिथि व वर्ष की हस्ताक्षरित छायांकित प्रति मुहैया करायें।

उत्तर :-उपरोक्त संदर्भिय माहितीच्या अधिकारत आपण परीपूर्ण पत्ता जसे युनं. ब्लाक नंबर, बैरेक नं. सीटीएस नं. इत्यादि व बांधकाम परवानगी क्र. नमुद करवा त्यानंतर उपलब्ध माहिती आपणांस पुरविण्यात येईल.

सांई वर्ल्ड लीजेंड की शिकायत

सांई वर्ल्ड लीजेंड नामक इमारत संकुल जो नवी मुंबई की पैराडाइज कंपनी द्वारा, कुमार लान पर शहाड स्टेशन, शहाड उड़ान पुल के पास उल्हासनगर-1, में निर्माणाधीन है उसमें बन रही इमारत का भूखण्ड शहर विकास नक्शे में वाणिज्य (Market, Comercial) के लिए आरक्षित है। उस भूखण्ड पर 36 मंजिला इमारत निर्माण के लिए प्लान कैसे पास हुआ अतिरिक्त एफएसआई कैसे और किस आधार पर दी गई? राष्ट्रीय महामार्ग से 37.50 दूरी का ध्यान रखा गया और एनओसी ली गयी है? उमनपा के पास 36 मंजिला इमारत पर आने वाली किसी भी आपदा विपदा से निपटने के लिए संसाधन हैं? 36 मंजिला इमारत के लिए टीडीआर कहाँ से आया? किन शर्तों पर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है? 20 मंजिलों की मंजूरी के बाद 36 मंजिला कैसे और कब हुयी इसकी जांच का परिणाम क्या निकला? निर्माणाधीन इमारत एक प्राकृतिक नाला पाटकर बनायी जा रही है। जिसकी शिकायत उमनपा में विराजमान नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज ने किया था। जिसकी खबर ABI, अग्निपर्व टाइम्स के अलावा कई समाचारपत्रों ने छापा था, जांच में क्या पाया गया? हमारी जानकारी अनुसार बन रही इमारत 36 मंजिला ही बन रही है बुकिंग भी शुरू है। अवैध तरीके से बन रही इमारत को रेरा नंबर कैसे मिल गया है? इन सवालों पर सभी चुप हैं इसका अर्थ समझने के लिए कोई अंतरिक्ष वैज्ञानिक होने की जरूरत है क्या?

उल्हासनगर महानगरपालिका में कार्यरत शहर रचनाकार व जन सूचना अधिकारी को विश्वविख्यात कंपनी सेंचुरी रेयान का पता नहीं मालूम है तो उसे चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर डूब जाना चाहिए जिन्होने ऐसे भ्रष्ट व लालची अधिकारी को शहर रचना की जिम्मेदारी दी है उनको भी शर्म आनी चाहिए? इस तरह से गुमराह करनेवाले (TP) टाऊन प्लानर को जब प्लान पास करने के लिए रुपये नहीं मिलते तो वह कहता है "मेरा बाप एकनाथ शिंदे हैं" अब इसका अर्थ शहरी विकास मंत्री शिंदे साहब ही बता सकते हैं की ऐसे नालायक बेटे को स्वीकार कैसे कर रहे हैं ? 

अभी कल ही 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड इन चार प्रदेशों के चुनाव परिणाम सामने आये हैं। जिसमें शिवसेना की जमानत तक नहीं बची और कांग्रेस लुप्तप्राय होती जा रही है। इसका कारण जन मानस से संवेदनहीनता। महाराष्ट्र के नेता नगरसेवक सभी को संवेदनहीनता का जवाब चुनाव में मिलेगा, भ्रष्टाचार द्वारा जमा किए गए रुपये भी लोग ले लेंगे और वोट भी नहीं देंगे। 

अग्निपर्व टाइम्स समाचारपत्र का आम लोगों से आग्रह है कि "सांई वर्ल्ड लिजेंड"  इमारत संकुल में बन रहे अवैध इमारतों में फ्लैट खरीदकर अपने रुपये बर्बाद न करें और रुपये देकर सरदर्द मोल न लें। कोर्ट से किसी भी तरह के निर्णय के बाद, परेशान होने से और हाथ पैर जोड़ने से बचें। 

जानकारी के लिए संपर्क
मो.क्र.8208854778














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ