ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कई बार टियुटर, फेसबुक और फोन करने के बाद भी नवी मुंबई, मुंबई, पालघर में कंटेनरों से चोरी रुक नहीं रही है.

नवी मुंबई के कुछ स्थानों पर पोर्ट से माल भरकर निकलने वाले ट्रकों कंटेनरों से रास्ते में होती है चोरी!

अग्निपर्व टाइम्स संवाददाता
मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे,   गृहमंत्री दिलिप वलसे पाटील 

नवी मुंबई : महाराष्ट्र, नवी मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र में जगह-जगह मालवाहक ट्रकों-कंटेनरों की सील तोड़कर की जाती है। किमती सामानो की चोरी, चोरी की शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को ही दबाने की करती है कोशिश!
     नवीमुंबई पुलिस आयुक्त विपिन कुमार 
       चोरी करनेवाले चोरों की तस्वीर 

मुंबई, नवी मुंबई के बंदरगाहों पर देश विदेश से आये किमती सामान ट्रकों और कंटेनरों में भरकर जगह जगह या यूं कहें कि देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाता है। परंतु ट्रकों कंटेनरों में सामान भरकर निकलने के बाद नवी मुंबई, मुंबई पालघर के खुड़ुस, भिवंडी की कई जगहों पर कंटेनरों-ट्रकों से सील खोलकर कुछ मात्रा में डामर, केमिकल, खाद्यतेल, आईल, सरिया आदि सामान चोरी से उतार लिया जाता है। और यह सामान बेचकर चोर और स्थानीय पुलिस हर दिन लाखों रुपये कमाई करते हैं। इसीलिए हर दिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री, डीजीपी और स्थानीय पुलिस आयुक्त के अलावा स्थानीय पुलिस निरीक्षकों को टियुटर, फेसबुक और पोर्टल पर लिखकर, इमेल द्वारा खबर दिये जाने के बाद भी यह चोरी का कारोबार बंद नहीं कराया जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन भी इस चोरी के कारोबार में लिप्त है।हाफिज मलिक इस समय उत्तर प्रदेश गया हुआ है विधानसभा चुनाव लड़ने, यह नवी मुंबई, मुंबई और पालघर के अनेकों चोरी के धंधे में है हिस्सेदारी। 

इस चोरी में पोर्ट पर कार्यरत कर्मचारी भी लिप्त हैं यह हमारी जांच में पता चला है। पोर्ट के कर्मचारी कंटेनरों में सामान भरने के बाद सीलबंद नहीं करते बल्कि सील ट्रक चालकों के हाथ में दे देते हैं और चालक सामान उतारने के बाद वह सील लगाकर कंटेनरों को सीलबंद करते हैं। इस तरह आसानी से चोर चोरी करते हैं। पुलिस और चालकों को उनका हिस्सा देकर देश को मिलने वाले टैक्स को चट कर जाते हैं और इस तरह देश और व्यापार को चूना लगाते हैं। इससे मंहगाई बढ़ती है, क्योंकि व्यपारिक व्यवस्था छतीपूर्ती के नामपर सामान पर अधिभार लगा देती है। और इस तरह अंत में भुक्तभोगी आम जनता ही होती है। नीचे कुछ चोरी के स्थानो और चोरों का नाम व पता दे रहा हूँ। जिसके बारे में मैने कई बार पुलिस प्रशासन को टियुटर पर सूचना दी है।

उरण पुलिस स्टेशन की हद में, साफिया होटल, जांभूळ पाडा गांव न्यु सांईराज वजन कांटे के सामने, रायगढ रोड, उरण, में राव, योगेश, राज, उमाशंकर पाल नामक व्यक्ति कंटेनरों के सील तोड़कर उनमें से तेल, आईल, डामर, केमिकल जैसे महंगे सामान चोरी करते हैं.

पेंण पुलिस स्टेशन की हद में, शुभ लक्ष्मी ढाबा पर झब्बू, इम्तियाज नामक चोर ट्रकों, कंटेनरों से चोरी करते हैं सरिया (Iron rod)
तुर्भे एमआयडीसी सेक्टर-9,149 'C' के सामने सरिया चोरी कर रहे हैं, मस्तान, मोबिन, आसिफ, चोरी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती क्योंकि पुलिस निरीक्षकों से है सांठगांठ

इसी तरह स्टर्लिंग कांटे के पीछे,जूली पार्किंग में पीओपी बिल्डिंग के सामने सचिन, इम्रान, बंटू, तुरई अन्ना मिलकर कंटेनरों को तोड़कर,केमिकल,मिठा तेल, आईल जैसे अनेकों किमती सामान चोरी करते हैं।

नवी मुंबई क्षेत्र के कुछ चोरों का नाम, पता हमने जाहिर कर दिया है। पुलिस चाहे तो इनको पकड़कर चोरी बंद करवा सकती है। क्या आयुक्त विपिन कुमार सिंह ध्यान देंगे या फिर परमबीर सिंह की तरह 100 करोड़ रुपए की वसूली के लक्ष्य का फरमान पा चुके है। गृहमंत्री दिलिप वलसे पाटिल तो अनिल देशमुख के नक्शे कदम पर चल रहे हैं भगवान न करे की इनका भी वही अंजाम हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ