ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर पुलिस ने मार खाकर आयी शिक्षिका को थमा दिया (149) शांतता भंग करने का नोटिस.

मार खाने के बाद FIR लिखाने के लिए शिक्षिका लगा रही है चक्कर पुलिस आयुक्त, उपायुक्त कार्यालय के!

उल्हासनगर : ठाणे जिले के उल्हासनगर-२ स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर के चंद्रशेखर आजाद हिंदी विद्या मंदिर से सेवा निवृत्त पूर्व मुख्याधिपिका रेखा यादव पती हरिश्चन्द्र यादव व पुत्र राजिव तीनों ने चंद्रशेखर आजाद विद्यामंदिर में घुसकर किया गाली-गलौज, हरिश्चन्द्र ने सहायक शिक्षिका कुमारी रत्ना सिंह के साथ की धक्का मुक्की और मुक्कों से मारा उल्हासनगर पुलिस ने रत्ना को ही थमाया 149 का नोटिस! पुलिस का कहना एफआईआर कराकर हमारी शांतता भंग न करो, हम पर नगरसेवक भगवान भालेराव का दबाव है।
     आयुक्त जयजीत सिंह   उपायुक्त प्रशांत मोहिते 

शिक्षण अधिकारी भाऊराव मुरलीधर मोहिते का चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में औचक दौरा बना झगड़े की जड़!
                निष्कासित सचिव हरिश्चंद्र यादव 

बतादें विद्यालय के मुख्य कर्ताधर्ता व अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा व उनके सचिव हरिश्चंद्र यादव से आजकल बन नहीं रही है। जबकि यादव की बिकट परिस्थितियों में मिश्रा ने ही उन्हें संभाला था। स्कूल में आये शिक्षण अधिकारी द्वारा जबरन हस्ताक्षर का अधिकार दिए जाने के बाद ऊषा सहाय को मुख्याधिपिका के स्थान पर बैठाने की कोशिश की, जिसका विरोध वहां मौजूद शिक्षिका सरिता पांडे और रत्ना चौहान ने किया। इससे खफा होकर हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी रेखा और पूत्र राजीव को बुला लिया और स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे जिसको हम यहाँ लिख नहीं सकते। सेवानिवृत्त मुख्याधिपिका रेखा यादव ने रत्ना को धकेल दिया और थप्पड़ों से मारने लगी और हरिश्चंद्र ने भी रत्ना से धक्का मुक्की करते हुए रत्ना की पीठ पर चार पांच मुक्का मार दिया वहां पहुंचे अध्यक्ष मिश्रा और मौजूद लोगों ने छूड़ा दिया मार खाने के बाद रत्ना उल्हासनगर पुलिस स्टेशन पहुंची तो उनकी प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की जा रही थी। उल्हासनगर विधायक कुमार एलानी के फोन करने के बाद अदखलपात्र (NC) गुनाह दाखिल किया गया और मार खाने वाले को ही उल्हासनगर पुलिस की ओर से 149 की सूचना थमा दिया गया। रत्ना ठाणे पुलिस आयुक्त से मिलने गयी जहाँ मुलाकात न होनेपर अर्ज देकर चली आयी। उसके बाद क्षेत्र 4 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते से मिलने गई वहाँ 3 घंटे बैठने के बाद भी कार्यालय में बैठे उपायुक्त नहीं मिले और निकल कर चले गये। वहां मौजूद संतोष जाधव ने कहा पुलिस अपना काम बरोबर कर रही है। आपको कुछ गलत लगता है तो कोर्ट में जाओ। कुछ वर्षों पहले भी रत्ना के साथ इसी तरह की एक घटना हुई थी जिसमें संजू मल्लाह नामक शिक्षक ने रत्ना को मारा था, जिसकी शिकायत पुलिस में यादव ने नहीं करने दिया था और न ही संजू पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई हुई। इसके अलावा रत्ना को उनके घर जाकर धमकाया था कि तुमने अगर पुलिस में शिकायत की तो तुम्हें रस्ते से उठवा लूंगा। रत्ना ने बताया कि हरिश्चंद्र पर उल्हासनगर रिपाई अध्यक्ष व उपमहापौर भगवान भालेराव का हाथ है उन्हीं के कहने पर पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है।

महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में पुलिस प्रशासन का सिर्फ वसूली पर ध्यान होने के कारण शहर की कानून व्यवस्था का बूरा हाल है। यही कारण है कि एक महिला, वह भी शिक्षिका के साथ मारपीट व सरेआम शरीर पर हाथ लगाने के बाद भी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में नहीं दर्ज हो रहा है सील भंग का गुनाह।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)