अवैध निर्माण एक दिन में तो हो नहीं जाते, बीट मुकादम और निरीक्षकों पर कब होगी कार्रवाई ?
कल्याण : कल्याण डोंबिवली नगर निगम के 'सी' वार्ड में हुई अनधिकृत आरसीसी इमारत पर तोड़क कार्यवाही, अवैध इमारतों के बनते समय आंखें बंद करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कब होगी कार्रवाई?
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देशानुसार, रत्नप्रभा कांबले, सहायक आयुक्त, सी वार्ड ने आज डोंबिवली पूर्व, ओल्ड आयरे रोड पानी टंकी के पास सुर्वे और चव्हाण की चौथी मंजिल पर चल रहे अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई किशोर शेलके, अधीक्षक शंकर धवारे, अनिल इंगले, अनाधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग के कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी एवं -1, पोकलेन-1, जेसीबी-3, कंप्रेसर के सहयोग से अवैध निर्माण का निष्कासन किया गया।
शहर में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई भी जरूरी है, परंतु क्या कभी मनपा के उन कारिंदों पर कार्रवाई होगी जिनको अवैध निर्माणों पर सूचना (नोटिस) देकर बंद करने की जिम्मेदारी दी गयी है। वह लोग रुपये लेकर अवैध निर्माणों को प्रोत्साहित करते हैं, शिकायत होने पर अवैध निर्माणों को निष्कासित किया जाता है। तोड़ने में मनपा के साजोसामान और मानव बल का प्रयोग होता है। जिसके कारण मनपा बजट पर बोझ बढ़ता है। इस नुकसान की भरपाई बीट मुकादम और निरिक्षकों से की जानी चाहिए। परंतु आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया, एक भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई। यह चार पांच मंजिला इमारत एक रात में तो बन नहीं जाती है। इस तरह राष्ट्रीय नुकसान तो कडोमपा कर रही है, परंतु नुकसान करने वालों पर कार्रवाई करने में कोताही क्यों बरत रही है ? यह समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों को कब निलंबित करेगें कडोमपा आयुक्त डा. विजय सुर्यवंशी?
0 टिप्पणियाँ