ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर हरेश कृष्णानी के कार्यालय पर में मनायी गयी साईं टेकचन्द मीरपुरी की पुण्य तिथि।

सांई टेकचन्द मीरपुरी की पुण्य तिथि में सैकड़ों अनुयायियों ने लिया हिस्सा, उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया।

उल्हासनगर: ठाणे जिले उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक 4, हरेश कृष्णानी के कार्यालय पर मनाया गया। जहाँ सांई के बताये रास्ते पर चलने का निर्णय लिया और कहा समाज सेवा ही जिवन जीने का मार्ग है।

उल्हासनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवी सांई टेकचन्द मीरपुरी के देहावसान को दस वर्ष हो गये। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथी मनायी गयी। सांई टेकचन्द मीरपुरी का जन्म 24 मई 1923 को सिंध के हैदराबाद जिले में एक सामान्य से व्यापारी परिवार में हुआ था, वे 12 वर्ष की छोटी उम्र में ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। उम्र के 18 वें वर्ष में वे हिन्दू महासभा से जूड़ गये। सांई के माता पिता ने उनपर शादी-ब्याह का दबाव बनाया तो उन्होंने इन्कार कर दिया और समाज सेवा को ही जिवन का मुख्य उद्देश्य मानकर अपना सारा जीवन व्यतीत किया।

सांई 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। सांई टेकचन्द मीरपुरी की मुलाकात सन1946 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर जी से हुई और सांई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये। 1947 भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय सांई 20 परिवारों के साथ बैलगाड़ियों से आये उन परिवारों के पुनर्वास के कार्य में जुट गये। बाद में संघ के आदेश पर कानपुर और टुंडला में संघ का कारोबार संभाला बंटवारे के दौरान सिंध छोड़कर भारत आकर बसे सिंधी छावनियों में हशूआडवाणी के साथ रहकर संघ का कार्य संभाला और इसी तरह संघ के कार्यों को संभालते हुए उल्हासनगर पहुंचे और यहाँ आकर सी ब्लाक में स्थायी निवास स्थान बनाया और इसी दौरान उल्हासनगर-3, में हैदराबाद सिंध कालजिएट बोर्ड द्वारा निर्मित चांदीबाई कालेज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
उल्हासनगर-3, पंजाबी कालोनी में भारतीय संस्कार आश्रम की स्थापना की, जहाँ अल्पशुल्क पर गरीबों का इलाज किया जाता है। यही नहीं सांई अक्सर गोवा जाकर परित्यक्त महिलाओं और बच्चों को आर्थिक मदद करते रहे। तलासरी के गरीब आदिवासियों की भी सेवा करते रहे। इस तरह सांई टेकचन्द मीरपुरी के किये कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। पुण्यतिथि कार्यक्रम जय कल्याणी, चंद्रकांत मिश्रा, हरेश कृष्णानी और मामा द्वारा रखा गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा नेता प्रकाश माखिजा, विधायक कुमार आयलानी, जमुनो पुरस्वानी, महेश सुखरामानी, किशोर जगण्याशी, तोलो भाटिया के अलावा अन्य कई अतिथियों ने सांई के चित्र के आगे सर नवाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ