ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर मनपा जनसंपर्क अधिकारी पर नवीमुंबई तुर्भे एपीएमसी पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ!!

उल्हासनगर मनपा जनसंपर्क अधिकारी पर नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिसस्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ!
   युवराज भदाणे 

नवीमुंबई :  उल्हासनगर महानगरपालिका जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे पर तुर्भा के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ बलात्कार का मामला। कुछ दिनों पहले ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला भी उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। जिसमें भदाणे अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय के चक्कर काट ही रहे थे। अब नये मामले के चलते उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।

उल्हासनगर मनपा में कार्यरत जनसंपर्क विभाग के अधिकारी युवराज भदाणे पर नवी मुंबई तुर्भे के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में 26 फरवरी 2022 की रात करीब 8.30 बजे उल्हासनगर रहवासी एक महिला ने नौकरी का लालच देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला का कहना है, सन 2021 नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में युवराज भदाने पीड़िता को उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट से सायंकाल के 5.30 बजे अपनी सेफद रंग की गाड़ी से नवी मुंबई, तुर्भे रेल्वे स्टेशन के पास एक लाज में ले गये। जहाँ बिस्तर पर गिराकर उससे जबरदस्ती करने लगे मना करने पर कहने लगे की "तुम मुझको खुश करोगी तो मैं तुमको खुश करुंगा और तुम्हारी नौकरी लग जायेगी" इस तरह महिला के साथ नौकरी का लालच देकर जबरदस्ती संभोग कर उसको पीड़ित किया।

एपीएमसी पुलिस ने रजि. क्र.73/2022 में भा.द.सं. 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच वाशी के सहा. पुलिस आयुक्त डी.डी.टेले के मार्गदर्शन में एपीएमसी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक महेश जाधव कर रहे हैं। एफआईआर में घटनास्थल, लाज का नाम बलात्कार का दिन और तारीख न होने से ऐसा लग रहा है कंही यह एफआईआर प्रायोजित तो नहीं है? क्योंकि उल्हासनगर में इस तरह के प्रायोजित बलात्कार और उनपर एफआईआर दर्ज होते रहे हैं! पुलिस प्रशासन को भी ऐसे एफआईआरों से मोटी कमाई होती है। वादी, प्रतिवादी दोनों ही पुलिस को चढावा चढाते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ