उल्हासनगर : महाराष्ट्रराज्य गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक तरह से उल्हासनगर मनपा चुनाव की कमान कालानी परिवार को सौंप दी है। उन्होंने राष्ट्रवादी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उल्हासनगर में कालानी को जेल से बाहर लाने का दिवास्वप्न भाजपा ने दिखाया था। भाजपा ने साबित कर दिया कालानी के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। कालानी अगर उल्हासनगर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहें तो हम लड़ायेंगे। बीजेपी को अगर हटाना है तो आघाडी करनी ही पड़ेगी। उन्होंने आघाडी के लिए शिवसेना का नाम तो लिया, परंतु कांग्रेस को छोड़ दिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान दो परस्पर विरोधी गुटों का राकपा में शामिल होना पार्टी को भारी पड़ गया। आमने सामने आते ही दोनों गुटों में खूब जूतम पैजार हुई। बाद में संजय सिंह और जमानत पर जेल से रिहा हुए संतोष पांडे और कुछ अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद कुर्सी फेकना और जूतम पैजार बंद हुई। शहर के नामी गुंडों के राष्ट्रवादी सम्मेलन में शामिल होने और मारपीट के कारण शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की थू-थू हो रही है।
टूटी हुई कुर्सीयाँ बयां कर रही हैं मिलन कैसा था
कार्यक्रम में ठाणे जिला एनसीपी अध्यक्ष आनंद परांजपे, ओमी कालानी, सुमित चक्रवर्ती, नारायण पंजाबी, पित्तुसेठ, अजीत के अलावा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अगर बीजेपी को भगाना है तो आघाडी लाना होगा, आगे कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने चुनावी मंच से पप्पू को छुड़ाने की घोषणा की थी। उल्हासनगर समन्वय समिति अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज लासी, मुख्य प्रवक्ता कमलेश निकम, उपाध्यक्ष संजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष आकाश चक्रवर्ती, महासचिव सुधीर सिंह को कार्यकारिणी में जगह दी गई है। मनपा के चार नगरसेवकों ने भी एनसीपी की सदस्यता ली है। पहले मनसे, टीओके, वर्तमान समय में भाजपा की जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील, साईं पार्टी के गजानन शेलके, राकपा से भाजपा में गये प्रभुनाथ गुप्ता, रिपब्लिकन पार्टी के मंगल वाघे एनसीपी में शामिल हुए हैं। उल्हासनगर राकपा द्वारा 114 पदाधिकारीयों की जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा म्हारलगांव स्थित रिजेंसी एंटीलिया के क्लबहाउस में की गयी। बतादें कि उल्हासनगर में कालानी परिवार से चार बार विधायक रहा है और 2 बार से उल्हासनगर का महापौर बनाने में कालानी परिवार की मुख्य भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ