ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मनी लांड्रिंग मामले में मुंबई बम धमाके में फरार दाऊद के भाई इकबाल कासकर ईडी ने लिया हिरासत में।

मुंबई ब्लास्ट मामले में फरार दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर ED की कस्टडी में!!

मुंबई : मुंबई ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद के भाई इकबाल कासकर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हिरासत में लिया। ईडी ने इकबाल कासकर को ठाणे जेल से अपने हिरासत में लिया है। कासकर को आज मुंबई की विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने ED द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में इकबाल कासकर के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया था। विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा था कि आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी।

इकबाल कासकर से पूछताछ से एक दिन पूर्व एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के आदान प्रदान व अवैध संपत्तियों के सौदों के अलावा हवाला द्वारा लेनदेन से जुड़े धन शोधन मामलों की जांच करने हेतु मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है।

बता दें कि अवैध गतिविधियों के चलते इकबाल कासकर हमेशा से सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहा है। ड्रग्स तस्करी मामले में संशयित होने के कारण जून 2021 में हिरासत में लिया गया था। मुंबई की एनसीबी यूनिट एक इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी मामले की जांच कर रही थी, जिसमें इकबाल कासकर का नाम सामने आया था। पहले से ही जेल में बंद कासकर की फिर गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने खुलासा किया कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई में 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में इकबाल कासकर का नाम फिर से सामने आया। इकबाल कासकर एक्स्टॉर्शन के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ