ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मुंबई, कंटेनरों से निकाल लिया जाता है सरिया आइल तेल और देशी विदेशी सामान पुलिस चोरी रोकने में नाकाम।

बंदरगाहों से माल भरकर निकलने वाले कंटेनरों से मुंबई में रास्ते में खड़ा कर चोरी से निकाला जाता है सामान!

टियुट और मेल में पूरा पता देने के बाद भी नहीं होती है कोई कार्यवाही, चोर कहते हैं, चोरी का परमीशन साहब से मिला है, पुलिस आयुक्त (CP) तक पहुंचाते हैं हफ्ता!

अग्निपर्व टाइम्स संवाददाता
मुंबई : महाराष्ट्र, मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र में कई जगहों पर मालवाहक ट्रकों-कंटेनरों का सील तोड़कर की जाती है, किमती सामानो की चोरी, चोरी की शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को ही दबाने की कोशिश करती है! क्योंकि आयुक्त साहब तक पहुंच रहा है हफ्ता!
     अब्दुल हकीम ऊर्फ बक्कल 

मुंबई, बंदरगाहों पर देश विदेश से आये किमती सामान ट्रकों और कंटेनरों में लादकर जगह जगह या यूं कहें कि देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाता है। ट्रकों कंटेनरों में सामान भरकर निकलने के बाद नवी मुंबई, मुंबई, खुड़ुस, भिवंडी की कई जगहों पर कंटेनरों-ट्रकों का सील खोलकर कुछ मात्रा में डामर, केमिकल, खाद्यतेल, आईल, सरिया आदि सामान चोरी से उतार लिया जाता है, और बाद में सील लगा कर उनको उनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाता है। यह सामान हर रात कई लाखों का उतारा जाता है। इसमें चालक, स्थानीय पुलिस का भी होता है हिस्सा। इसीलिए हर दिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री, डीजीपी स्थानीय पुलिस आयुक्त के अलावा स्थानीय पुलिस निरीक्षकों को टियुटर, फेसबुक और पोर्टल पर लिखने व इमेल द्वारा खबर दिये जाने के बाद भी यह चोरी का कारोबार बंद नहीं हो रहा है।
      मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले 

इस चोरी में बंदरगाहों पर तैनात कर्मचारी भी सामिल हैं यह हमारी जांच में पता चला है। पोर्ट के कर्मचारी कंटेनरों में सामान भरने के बाद सीलबंद नहीं करते बल्कि सील ट्रक चालकों के हाथों में दे देते हैं और चालक सामान उतारने के बाद वह सील लगाकर कंटेनरों को सीलबंद करते हैं। इस तरह आसानी से चोर चोरी करते हैं। पुलिस और चालकों को उनका हिस्सा देकर देश को मिलने वाले टैक्स को चट कर जाते हैं और इस तरह देश और व्यापार को चूना लगा रहे हैं। इससे मंहगाई बढ़ती है, क्योंकि व्यपारिक व्यवस्था छतीपूर्ती के नामपर सामान पर अधिभार लगा देती है। और इस तरह अंत में भुक्तभोगी आम जनता ही होती है। नीचे मुंबई में हो रही चोरी के स्थानों का पता व चोरों का नाम लिख रहा हूँ। जिसके बारे में मैने कई बार पुलिस प्रशासन को टियुटर पर सूचना दी है।      हफीज मलिक उत्तर प्रदेश गया है चुनाव लड़ने 

वाकोला ब्रिज के पास रोड पर, वाकोला पुलिस स्टेशन मुंबई
अजिज मलिक, अब्दुल हकिम ऊर्फ बक्कल, अफजल हफीज मलिक
 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलिप वलसे पाटील 

एसियार्ड हास्पिटल के सामने अमर नगर मुलुंड कालोनी पुलिस स्टेशन मुलुंड वेस्ट जोन 7 तौसिफ खान अब्दुल हकिम ऊर्फ बक्कल, हफिज मलिक अस्लम शेख कलीम मनिहार, आरीफ

वोकहार्ड हास्पिटल के सामने गार्डन के पास पुलिस स्टेशन मुलुंड वेस्ट जोन 7 तौसिफ खान अब्दुल हकिम ऊर्फ बक्कल हफिज मलिक अस्लम शेख कलीम मनिहार आरीफ

वडाळा ट्रक टर्मिनल पार्किंग में, वडाळा टीटी पुलिस स्टेशन हद में सईद, ठाकुर फैय्याज मुन्ना आदि यह हैं नाम और चोरी के स्थानों के पते जहाँ हमारे संवाददाता ने जाकर देखा और जानकारी इकट्ठा की है। इन चोरों में कुछ तो मुंबई, नवी मुंबई पालघर के खुड़ुस में भी हिस्सेदार हैं या यूं कहें कि यही सभी जगह होनेवाली चोरी के जिम्मेवार हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ