ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

नवी मुंबई में कई जगहों पर कंटेनरों को तोड़कर होती है चोरी, टियुटर, फेसबुक और ब्लॉग लिखने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई, ऊपर तक पहुंच रहा है रुपया।

गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और डीजीपी को टियुटर पर चोरों का भेजा गया पता फिर भी नहीं हुई कार्रवाई! 
           पुलिस आयुक्त विपिन कुमार सिंह 

नवी मुंबई
: महाराष्ट्र नवी मुंबई की हद में कई जगह माल वाहक कंटेनरों से की जाती है  किमती सामानो की चोरी, शिकायत करने पर पुलिस कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को ही दबाने की करती है कोशिश! 


उरण पुलिस स्टेशन की हद में, साफिया होटल, जांभूळ पाडा गांव न्यु सांईराज वजन कांटे के सामने, रायगढ रोड, उरण, में राव, योगेश, राज, उमाशंकर पाल नामक व्यक्ति कंटेनरों के सील तोड़कर उनमें से तेल, आईल, डामर, केमिकल जैसे महंगे सामान चोरी करते हैं.
पेंण पुलिस स्टेशन की हद में, शुभ लक्ष्मी ढाबा पर झब्बू, इम्तियाज नामक चोर ट्रकों, कंटेनरों से चोरी करते हैं सरिया (Iron rod) तुर्भे एमआयडीसी सेक्टर-9,149 'C' के सामने सरिया चोरी कर रहे हैं, मस्तान, मोबिन, आसिफ, चोरी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती क्योंकि पुलिस निरीक्षकों से सांठगांठ है। इसी तरह स्टर्लिंग कांटे के पीछे,जूली पार्किंग में पीओपी बिल्डिंग के सामने सचिन, इम्रान, बंटू, तुरई अन्ना मिलकर कंटेनरों को तोड़कर,केमिकल,मिठा तेल, आईल जैसे अनेकों किमती सामान चोरी करते हैं।

नवी मुंबई क्षेत्र के कुछ चोरों का नाम, पता हमने जाहिर कर दिया है। पुलिस चाहे तो इनको पकड़कर चोरी बंद करवा सकती है। क्या आयुक्त विपिन कुमार सिंह ध्यान देंगे या फिर परमबीर सिंह की तरह 100 करोड़ रुपए की वसूली के लक्ष्य का फरमान पा चुके है। गृहमंत्री दिलिप वलसे पाटिल के हाथों। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ