ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर मनपा आयुक्त को पुतला जलाने की धमकी पड़ी भारी, युवराज भदाणे पर जल्द कार्रवाई करने की तैयारी।

पुतला फूंकने से डरे मनपा आयुक्त , जनसंपर्क अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई का दिया आश्वासन 

उल्हासनगर  : उल्हासनगर के पत्रकार, समाजसेवी, पूर्व उमनपा नगरसेवक दिलीप मालवणकर ने 19 जनवरी को आयुक्त का पुतला जलाने का और 26 जनवरी खुद को जलाने के लिए चुना था। उल्हासनगर मनपा प्रशासन को दी थी चीट्ठी। 6 जनवरी पत्रकार दिवस के दिन लाक्षणिक अनशन करके उन्होंने उल्हासनगर मनपा पीआरओ युवराज भदाणे के विरुद्ध लड़ाई रुकी नहीं है यह दर्शा दिया था। 
         दिलिप मालवणकर 

उल्हासनगर रहवासी पत्रकार दिलिप मालवणकर उमनपा के विवादों से घिरे जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे के खिलाफ पिछले 4 वर्षों में अनेकों सबूत इक्ट्ठा कर मनपा आयुक्त को देने के बावजूद किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने से वह थककर बैठे नहीं बल्कि पत्रकार दिन 6 जनवरी को सांकेतिक उपोषण किया और 26 जनवरी के दिन आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी। इसके अलावा 19 जनवरी को उल्हासनगर मनपा आयुक्त का पुतला दहन करने की योजना बनायी है। जिसको देखते हुए उल्हासनगर महानगर पालिका उपआयुक्त ने एक पत्र दिया है जिसमें उपरोक्त सभी धरना प्रदर्शन रोकने का आग्रह किया गया है, और जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे के खिलाफ होने वाली कार्यवाही अंतिम चरणों में है ऎसा बताया गया है। 
             युवराज भदाणे 

उल्हासनगर मनपा में कार्यरत जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे के भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले 4 वर्ष से लड़ाई लड़ रहे मालवणकर अनुसार भदाणे की डाक्टरेट उपाधि फर्जी होने के साथ उन्होंने उमनपा में नौकरी पाने के लिए स्वहस्ताक्षरित आरकेटी कॉलेज (RKT College) का एक फर्जी प्रमाणपत्र बनाया, जिसमें अपनी उम्र दो वर्ष कम कर अपने आपको दो वर्ष कम कर 19 70 से 1972 कर दिया और अपने आप को नौकरी के काबिल दर्शाया है। जबकि 
जानकारी मांगने पर उल्हासनगर के आरकेटी कालेज ने लिखित रूप में दिया है कि यह प्रमाणपत्र हमारा नहीं है, हमारे पास जो प्रमाणपत्र है उसका रजिस्टर नं. 2254 है और उसमें जन्म तारीख 1/6/70 है। भदाणे के खिलाफ कई मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं। जैसे प्रमोद टाले द्वारा दायर जनहित याचिका जिसमें आरोप है भदाणे ने फर्जी प्रमाण पत्र व फर्जी मुहर बनवाकर लोगों को गुमराह किया है। इसी तरह दयाराम ढोंबले को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के साथ ही एट्रासिटी मामला, विनय भंग के 2 मामले भी दर्ज हैं। बनावटी तौर से कार के साथ महत्वपूर्ण फाइलों को जलाकर सबूत नष्ट करने के मामले को अमृतपाल सिंह खालसा (Amritpal Singh Khalsa) अदालत में लड़ रहे हैं। उमनपा मालमत्ता कर घोटाले के अलावा फर्जी अनुभव दाखिला देने का आरोप होने के बावजूद भदाणे जनसंपर्क अधिकारी बना बैठा है। इसके पहले भी कई आंदोलनों के अलावा 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन आज़ाद मैदान पर अनशन कर चुके पत्रकार दिलीप मालवणकर, पत्रकार गवई और अन्याय विरोधी संघर्ष समिती के कई अन्य साथियों के साथ ही पत्रकारों, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों द्वारा प्रशासनिक धोखाधड़ी करने के आरोप में युवराज पर मामला दर्ज करने की मांग किया है। 
           गणेश शिंपी 

लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सभी आरोपों में सहचर रहे प्रभाग-१, प्रभाग अधिकारी गणेश शिंपी जिनकी पदोन्नती हो रही, कई अवैध निर्माणों में हिस्सेदारी निभाने की चर्चा होने के बाद भी भ्रष्टाचार की गर्त में आकंठ डूबे होने के बाद भी गणेश शिंपी के खिलाफ एक शब्द भी मंच से कोई नहीं बोलता है। क्या मनपा आयुक्त की हिम्मत है सुपर आयुक्त गणेश शिंपी की भी जांच करेंगे उन पर भी कोई कार्रवाई होगी या फिर किसी संस्था को फिर से आयुक्त का पुतला फूंकने का निर्णय लेना पड़ेगा? 

उमनपा आयुक्त और पुलिस के आग्रह पर पूर्व उमनपा नगरसेवक दिलीप मालवणकर व उनकी संघर्ष समिति ने सभी आंदोलन स्थगित कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. best free videos in 2021 - Vimeo - Videodl.cc
    Discover the best videos in 2021 on Videodl.cc. Watch thousands of clips about gaming, politics, and culture from leading creators youtube mp3 on Vimeo.

    जवाब देंहटाएं
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)