चैन स्नैचिंग व मोटर साइकिल चोरी की दर्जनों वारदातों में वांछित ईरानी गैंग के शातिर चोर अलीहसन जाफरी को कोलसेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो थानों की चार टीमों ने की थी घेराबंदी 4 लाख 53 हजार का माल भी किया बरामद।
कल्याण– चैन स्नेचिंग और बाइक चोरी में महारत हासिल ईरानी गैंग के नामचीन चोर को कल्याण की कोलशेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन इंचार्ज बशीर शेख के अनुसार कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल और एसीपी उमेश माने पाटील के आदेशानुसार दो पुलिस स्टेशनों की चार टीम बनाई गई थी। खड़कपाड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल गायकवाड की पुष्टि के बाद एपीआई हरिदास बोचरे की टीम ने जाल बिछाया और आंबिवली स्थित भास्कर स्कूल के पास ईरानी बस्ती के रहने वाले अलीहसन अफसर जाफरी नामक नामचीन चोर को दबोच लिया।
कोलशेवाड़ी थाना के इंचार्ज बशीर शेख के अनुसार जाफरी के निशानदेही पर पुलिस ने 4 लाख 53 हजार 500 का का सामान बरामद किया है। ईरानी बस्ती का रहने वाले अलीहसन अफसर जाफरी नामक यह शातिर चैन स्नेचर काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसने अपने साथी फारूख अंसारी के साथ मिलकर कल्याण पूर्व तीसगांव, नांदिवली रोड़, चिंचपाड़ा, कोलशेवाड़ी, बाजारपेठ और ठाणे के वर्तकनगर, भिवंडी के नारपोली एवं डायघर पुलिस थाना क्षेत्रों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल कोलशेवाड़ी पुलिस अलीहसन जाफरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उसके फरार साथी फारूख अंसारी की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ