ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

क्या शहर रचनाकार, शहर विकास मानचित्र को मानेंगे?

उल्हासनगर शहर रचनाकार प्रकाश मुले शहरी विकास मंत्री का पुत्र बनकर लूट रहा है शहर!!

उल्हासनगर: ठाणे जिले की उल्हासनगर मनपा को फिर मिला प्रकाश मुले के रूप में एक भ्रष्ट नगर रचनाकार, हर समय मंत्रालय और कोंकण भवन में रहने का बहाना बनाकर गायब रहने के कारण शहरहित के सवालों के जवाब मिल पाना हो रहा है मुश्किल, उमनपा कामकाज के लिए नियुक्ति हुई है या मंत्रालय घूमने लिए यह समझ पाना मुश्किल हो गया है।
       शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे 

शहर में रचनाकार की स्थिति

उल्हासनगर मनपा में मेरी जानकारी के अनुसार आज तक जो भी शहर रचनाकार नियुक्ति पर आया है, या तो वह जेल गया है या फिर लापता हो गया है। गुरगुड़े के तबादले के बाद अब शहर में नियुक्ति पर आये नगर रचनाकार प्रकाश मुले से मिलने जाने पर एक ही जवाब मिलता है, साहब मंत्रालय गये हैं। अब रोज मंत्रालय क्यों जाते हैं यह भी कोई नहीं बताता। खबर मिली है कि जब से मुले ने चार्ज संभाला है, तबसे प्लान पास करने के लिए रिश्वत की रकम तीन गुना कर दिया गया है। टेबलों से फाइलों को आगे सरकवाने के लिए हर टेबल पर भेंट चढ़ाना पड़ता है। और यह कुल रकम एक से सवा लाख रुपये होती है। उसके बाद नगर रचनाकार को अलग देने पड़ते हैं वह रकम कुछ भी हो सकती है। 5 से 8 लाख या उससे भी ज्यादा। मनपा में बने शहर विकास के लिए बने नियमों को ताक पर रखकर 36-36 मंजिला इमारतों के निर्माण का नक्शा पास कर रहे हैं।मंत्रालय

नगर रचनाकार से सवालों के जवाब लेने के लिए, मिलने जाने पर उनके कार्यालय के बाहर  रिटायर्मेंट के बाद प्रतिनियुक्ति पर बैठे खामितकर कहते हैं साहब मंत्रालय गये हैं। इस तरह पांच छह बार मिलने जाने के बाद अब तक साहब का दर्शन नहीं हो पाया है। इस तरह अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि मुले साहब की नियुक्ति उल्हासनगर मनपा के लिए हुई है या मंत्रालय जाने के लिए।    पैराडाइज कं. का अवैध निर्माण

शहाड स्टेशन के पास, शहाड उड़ान पुल के उतरान के पास उल्हासनगर शहर क्षेत्र में कुमार लान्स पर नवी मुंबई की पैराडाइज कंपनी 36 मंजिला रहवासी इमारत का निर्माण कर रही है। (1) वह भूखण्ड शहर नक्शे में वाणिज्य (Market,Comercial) निर्माण कार्य के लिए आरक्षित है। (2) वंही इस 36 मंजिला इमारत निर्माण के लिए इतना अतिरिक्त एफएसआई कहां से लाया गया (3) राष्ट्रीय महामार्ग से 37.50 मीटर दूर होना चाहिए (4) उमनपा के पास 36 मंजिला इमारत पर आने वाली किसी भी आपत्ति विपत्ति से निपटने के लिए संसाधन हैं, क्या?(5) 36 मंजिला इमारत के लिए टीडीआर कहाँ से आया? किन शर्तों पर इमारत निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है? क्या वह शर्तें पूरी हुई या फिर कोणार्क रेसीडेंसी की तरह होगी? 20 मंजिलों की मंजूर इमारत 36 मंजिला कैसे हुई? इसकी जांच शुरू है कहा जाता है जबकि निर्माण कार्य एक दिन भी बंद नहीं है दिन रात चल रहा है। यही नहीं यह इमारत सेन्चुरी रेयान केमिकल कंपनी से बमुश्किल 100 मिटर की दूरी पर है, जहाँ से अक्सर जहरीली गैसों के रिसाव का खतरा बना रहता है।
    शिंदे के मानस पुत्र

उल्हासनगर मनपा में नगर रचनाकार प्रकाश मुले अपने आपको महाराष्ट्र सरकार में ठाणे जिला पालक व नगर विकास मंत्री को अपना बाप बताकर जमकर कर रहे हैं, भ्रष्टाचार। नगर विकास व पालकमंत्री के कमाऊ पूत ने शहर के विनाश की राह अख्तियार कर लिया है। इमारत बन जाने के बाद व्यवसायिक इमारत के लिए जगह कहाँ से लाई जायेगी, बाजार कहॉं बनाये जायेंगे? उड़ान पुल की उम्र पूरी होने को है नया पुल बनाने के लिए जगह कहां से लायी जायेगी? अभी कुछ दिनों पूर्व ही लोगों ने सड़क निर्माण मंत्री से मिलकर चार रास्तों के पूल की मांग की थी वह कैसे बनेगा? उल्हासनगर के बाहर से आये भवन निर्माता अधिकारीयों की जेबें भरकर इमारत बनाकर, करोड़ों कमाकर गायब हो जायेंगे सजा कौन भुगतेगा स्थानीय रहवासी और इमारत में फ्लैट खरीदने वाले।

अग्निपर्व टाइम्स समाचारपत्र का आम लोगों से आग्रह है कि इमारतों में फ्लैट खरीदने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें, पैसे देकर सरदर्द न मोल लें। कोर्ट से तोड़ने का निर्णय आने के बाद इसके उसके हाथ पैर जोड़ने से बचें।
          जानकारी के लिए संपर्क
           मो.क्र.8208854778 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ