सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी - तहसीलदार नंदकिशोर देशमुख
भाईंदर : भाईंदर उत्तन चौक परिसर में सर्वे क्र. ७/१/अ/ब, पर भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर घेरकर बनाए गये आहाते(Compound) के भीतर बने हुए तीन कमरों के अवैध निर्माण कार्य को डोंगरी तलाठी रमेश फापाले द्वारा तोड़क कार्रवाई कर निर्माणकर्ता सुनील मनवेल नूनिस पर कराया एफआईआर।
उत्तन चौक पर सरकारी जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण होने की सुचना अपर तहसीलदार नंदकिशोर देशमुख को मिली, तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार द्वारा कार्रवाई का निर्देश महानगरपालिका को दिया गया। दिनांक २१ दिसंबर २०२१ को डोंगरी तलाठी रमेश फापाले और उत्तन तलाठी श्रीमती अनिता पडवी के मौजूदगी में अवैध बांधकाम पर मनपा अतिक्रमण विभाग द्वारा तोड़क कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी अनुसार महापालिका के भ्रष्ट अधिकारी और स्थानीय लोक प्रतिनिधि से सांठ-गांठ कर सुनील नूनिस सरकारी जमीन हड़प कर कब्जा कर यह अवैध बांधकाम कर रहा था। अवैध निर्माण को जमींदोज कर तहसीलदार नंदकिशोर देशमुख के आदेश पर तलाठी फपाले ने निर्माणकर्ता और भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए एफआईआर दर्ज कराया, इस तरह भू-माफिया से निपटने की तैयारी दर्शा दिया है।

0 टिप्पणियाँ