ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता मीनाक्षी पाटिल के कार्यालय का लोकार्पण ।

अधिवक्ता के कार्यालय का हुआ लोकार्पण।
मीनाक्षी पाटिल के साथ उनके पति को फूल साल देते हुए चंद्रकांत मिश्र व जय कल्याणी। 

उल्हासनगर : उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक 4 में अधिवक्ता (Advocate) मीनाक्षी पाटिल के कार्यालय का हुआ लोकार्पण।

उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4, बीटीसी मैदान रोड पर अधिवक्ता मीनाक्षी पाटिल कलवार ने अपना कार्यालय लोगों के लिए समर्पित किया है। मीनाक्षी दिवानी (Civil) मुकदमें महारत हासिल किया हुआ है। आम लोगों से मिलने व सलाह देने के लिए कार्यालय की शुरुआत किया है। कार्यालय लोकार्पण समारोह में अनेकों समाज सेवकों व वकीलों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गुलाब का फूल देकर, साल ओढ़ाकर स्वागत कर आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा पूर्व महासचिव चंद्रकांत मिश्र व जय कल्याणी व अग्निपर्व टाइम्स के प्रधान संपादक कमलेश दुबे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ