उल्हासनगर: महाराष्ट्र राज्य के उल्हासनगर मनपा में फर्जी (Forged) सनद (Conveyance deed) के आधार पर रिश्वत लेकर इमारत निर्माण के नक्शे पास किये जा रहे हैं। जो भूखण्ड कल तक पोस्ट व टेलिग्राफ आफिस के लिए आरक्षित था उस पर अब बन रही है नीजी (Private) बहुमंजिला इमारत।
मध्यवर्ती अस्पताल ( Center hospital) के सामने रेड क्रॉस अस्पताल के बगल में एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। शहर विकास नक्शे में यह जगह पोस्ट व टेलिग्राफ कार्यालय के लिए आरक्षित है। परंतु कुछ वर्षों पहले फर्जी (Forged) कागजातों की मदद से दिवंगत मनु छाबलानी ने सनद बना ली थी और अब श्रीमती रेखा मनोहर कस्तूरी के नाम प्लान पास कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। कुछ वर्ष पूर्व भी निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परंतु कोर्ट के रोक लगा देने के कारण निर्माण कार्य रुक गया था।
अब फिर शुरू हुए निर्माण कार्य के संरक्षक राजू शेरा बताये जाते हैं। जिनको अवैध निर्माण कार्य का धुरंधर कहा जाता है। मिली जानकारी अनुसार राजू शेरा को सरकारी भूखण्ड हड़पकर निर्माण कार्य करने का तजुर्बा हासिल है। इसके पहले इन्होंने चोपड़ा कोर्ट के पास स्थित स्कूल की जमीन हड़पकर तलमंजिल +१ की दुकाने व मकान बना कर बेच चुके हैं। इसी तरह कई डबल टियर गाटर के अवैध दुकान व मकान बना चुके हैं। अवैध निर्माण की दुनिया में इनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। इनका कहना है कि इनकी पहचान बड़े-बड़े पुलिस अफसरों के अलावा मंत्रियों से भी हैं। मंत्रालय तक रुपये पहुंचाने का तजुर्बा भी इन्हें हासिल है। इन्होंने जब भी कोई भूखण्ड हड़प करना चाहा तो हड़प लिया इन्हें कोई रोक नहीं सका। शहर में चर्चा है इनके और गणेश शिंपी के बड़े गहरे रिश्ते हैं। इनके रिश्ते ठाणे हफ्ता विरोधी पथक के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे से भी बहुत गहरे थे, जो अब ठाणे में नहीं रहे।
अभी हाल ही में इन्होने सोनारा गली में एक दुकान रात में खाली करवा दी थी। दुकानदार का लाखों का सामान गुंडागर्दी की बदौलत रात के अंधेरे में गायब कर दिया थ। उस दुकानदार को दुकान के साथ साथ अपने सामान से भी हाथ धोना पड़ा है। उस मामले की खबर अग्निपर्व टाइम्स में लिखे जाने के बाद 4 लोगों पर मामला दर्ज हुआ, जिसमें गिरोह का सरगना शेरा बचा लिया गया।
प्रभाग दो के प्रभाग अधिकारी अनिल खतुरानी मिलने व फोन उठाने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए उनका पक्ष जानने में हम असमर्थ रहे।
0 टिप्पणियाँ