कूड़ूस में ट्रकों से उतारी जा रही है सरिया (Iron Rod) चोर कहते हैं ऊपर तक जाता है पैसा!!
महाराष्ट्र, पालघर के वाड़ा पुलिस स्टेशन की हद के कुड़ुस में लोहे की छड़ों की चोरी का मामला जोरों पर है ऐसा संज्ञान में आया है। जहाँ के खुले गोदामों में रोज कई लाख रुपये का सरिया कंटेनरों व ट्रकों से 2-4 बंडल की मात्रा में उतार या निकाल लिया जाता है। यह ट्रक बंदरगाहों और गोदामों से सरिया भरकर निकलते हैं। जहाँ से कुछ सरिया ज्यादा या युं कहें कि तौल के अलावा ट्रकों-कंटेनरों में भरवा लिया जाता है। वह सरिया (Iron Rod) चोरों से सांठगांठ कर कुड़ुस के एक खुले गोदाम में चोरी से रात के अंधेरे में उतारा जा रहा है। कहा जाता है। इस अवैध काम को अंजाम देने वाले का नाम अब्दुल हकीम उर्फ बक्कल है। इस काम को अंजाम देने के लिए या युं कहें निगरानी के लिए गोदाम पर सद्दाम (टायगर) व असलम शेख को छोड़ रख्खा है। वरिष्ठ निरीक्षक सुधीर शंखे
लोहे की सरिया (Iron Rod) की ढुलाई करने वाले वाहन चालकों व इस तरह के चोरी के माल को खरीद कर अपने गोदामों में उतारने वाले चोरों की मदद की मिली भगत से यह चोरी का कारोबार कुड़ुस में कई महिनों से फल फूल रहा है। इस तरह का काला धंधा उन महामार्गो (Highway) के किनारे फलफूल रहा है जो बंदरगाहों से जुड़ते हैं। इसी तरह के चोरी के धंधे का पर्दाफाश हमने कालंबोली में किया था। उपरोक्त सभी चोरी स्थल पर धमकाने आये
वाड़ा पुलिस स्टेशन में फोन कर सूचना देने पर कोई प्रतिशाद न मिलता देख वरिष्ठ निरीक्षक सूधीर संखे को फोन पर सूचना दी गयी कि आमंत्रण होटल के पीछे खुले गोदाम में रात के समय 6 से 7 माल वाहक वाहनों से 4-5 बंडल के हिसाब से सरिया उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा मैं अभी पुलिस भेजता हूँ। पर पुलिस के बदले उन्होंने सद्दाम और असलम नामक दो गुंडों को भेज दिया, जिन्होंने आते ही कहा यह बक्कल सेठ का धंधा है यहाँ पुलिस नहीं आती यहां आने वाले पत्रकारों को अभी हमने कल ही मार-मारकर भगाया है। उनका मामला भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया हमारा सेठ ऊपर तक पैसा पहुंचाता है। अब यह पैसा कितने ऊपर तक जाता है यह तो महाराष्ट्र के गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक संजय पान्डेय ही बता सकते हैं। इस तरह की चोरी से हर दिन देश व महाराष्ट्र शासन को करोड़ों रुपयों का नुकसान होता है। क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर यह चोरी बंद करवायेगा और पुलिस निरीक्षक सुधीर शंखे की जांच कर उनपर कार्यवाही की जायेगी पुछती है भारत व महाराष्ट्र की जनता और अग्निपर्व टाइम्स सोसल मिडिया व साप्ताहिक समाचार पत्र।
. मो. 8208854778
0 टिप्पणियाँ