ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

राजनीतिक विरोधियों ने कराया प्रकाश माखीजा पर हमला!!

भाजपा नगरसेविका के कार्यालय में तोड़फोड़!!

उल्हासनगर; उल्हासनगर में इन दिनों चुनावी दौर चल रहा है। जिसके चलते गुंडों बदमाशों को अपने साथ रखकर, नशाखोरी कराकर उन्हें भड़काकर रोज पैसे मांगने भेजा जाता है। पैसे न मिलने पर नशाखोर गाली-गलौज करते हैं, और तोड़फोड़ और मारपीट पर उतारु हो जाते हैं इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक नशाखोर ने उल्हासनगर मनपा में नगरसेविका जया प्रकाश माखीजा के कार्यालय पर हमला कर मारपीट और तोड़फोड़ कर दिया। मामला स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है।
                     आरोपी जग्गू सरदार 

उल्हासनगर कैंप-2 स्थित बेवस चौक के पास बैरक नंबर - 314 पर भाजपा नगर सेविका जयाप्रकाश मखीजा का जनसंपर्क कार्यालय बना हुआ है, जहां वार्ड वासियों की समस्या सुनी जाती है तथा चुनावों से संबंधित काम किया जाता है। नगर सेविका के कार्यालय में स्थानीय गुंडा जग्गू सरदार उर्फ जगदीश लबाना घुस गया और बोला प्रकाश माखिजा किधर है मुझे अभी का अभी रुपये 5000/ दो नहीं तो मैं ऑफिस में तोड़-फोड़ करूंगा। ऑफिस में बैठे कार्यकर्ता धीरज अशोकलाल चंचलानी ने कहा माखीजा नहीं हैं, उनके आने पर आना। यह सुनकर जग्गू सरदार भड़क गया और ऑफिस के दरवाजे का कांच तोड़ने लगा, मना करने पर धीरज चंचलानी की लातों घुसों से जमकर पिटाई कर दी। घटना देख वहां कार्यरत लड़कियां जाने लगी तब उनको धमकाते हुए जग्गू सरदार ने कहा 'तुम्हारे सेठ को बोलना यहां पर रहना है तो मुझे हर महीना रु. 5000, हफ्ता देना पड़ेगा नहीं तो मैं सबके हाथ पैर तोड़ डालूंगा' धमकाते हुए जग्गू सरदार वहां से निकल गया। बतादें कि जग्गू पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और उसको तड़ीपार भी किया गया था। लेकिन अब जग्गू ने सुनार गली सहित आस पास के पूरे परिसर में आतंक सा मचा रखा है और नशे में धुत्त लोगों से पैसे मांगना न मिलने पर मारपीट करना, उसका रोजमर्रा बन गया है।

                 भाजपा नेता प्रकाश माखीजा 

धीरज चंचलानी की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने जग्गू सरदार के खिलाफ 442 387 ,323 ,354 , 427 ,504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जग्गू सरदार की तलाश में जुट गई है, मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बी एम चव्हाण कर रहे हैं। उल्हासनगर के आम नागरिकों का कहना है कि उल्हासनगर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, नशे में धुत होकर नशेड़ी गंजेड़ी लोग सड़कों पर चलने वाले लोगों को परेशान करते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। ऐसी घटनाएं उल्हासनगर शहर के हर चौक चौराहे पर आए दिन देखने को मिलती है लेकिन इन लोगों पर पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है और वह शहर में गुंडागर्दी कर रहे हैं।

भाजपा नेता प्रकाश माखिजा का मानना है कि उन पर किया गया हमला उनके राजनीतिक विरोधियों की चाल भी हो सकती है असल मामला जांच के बाद ही पता चलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Ulhasnagar mai Gunda Raj khatam hona chahiye ?Neta log Gunde palte h .Prakash Makhija B Govt.ki Proparty hadap karta h iske upar p Police action Q nahi leti.?

    जवाब देंहटाएं
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)