उल्हासनगर: उल्हासनगर मनपा की हद में 3 उपनगरीय रेलवे स्टेशन आते हैं। शहाड, विठ्ठलवाड़ी व उल्हासनगर स्टेशन, अब तीनों स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव कुछ नगरसेवकों ने 18 नवंबर को हो रही महासभा में लक्ष्य भेदी लाकर राज्य सरकार को भेजने का मन बनाया है।
बतादें शहाड व विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के पुर्व में कल्याण और पश्चिम में उल्हासनगर मनपा क्षेत्र का समावेश है। उमनपा ने आज तक स्टेशनों के आसपास कोई विकास कार्य नहीं किया नही व्यवस्थित रिक्शा स्टैंड है न ही बस स्टैंड, इन स्टेशनों को मनपा द्वारा लावारिस छोड़ देने के कारण झोपड़पट्टियां बस गयी है। यहाँ दो चक्का व चार चक्का वाहनों के स्टेशन तक आने जाने व खड़ा करने के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है। अब नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर क्या साबित करना चाहते हैं उमनपा के कथित नगरसेवक। पूरे पांच वर्ष शहर विकास का कोई कार्य नहीं किया गया कागजों पर सड़क, समाज मंदिर व गटर बनाया दिखाकर फर्जी भुगतान बनवाया गया और अपनी तिजोरियां भरी गयी, अब जनता को रिझाने के लिए 'शहाड' शहीद भगत कंवरराम साहेब ” उल्हासनगर ” स्व. बालासाहेब ठाकरे तथा विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन को “डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ” नाम रखने की मांग उल्हासनगर के कुछ नगरसेवकों द्वारा मनपा आयुक्त से की गई है

1 टिप्पणियाँ
Nice Unkal 👍
जवाब देंहटाएं