राकांपा नगरसेवक सतरामदास जेसवानी का सुपुत्र मैच सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार!!
अपटा संवाददाता
उल्हासनगर : उल्हासनगर क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक महेश तरडे की टीम को मिली बड़ी सफलता, सोमवार की रात उल्हासनगर 2 में चल रहे, चेन्नई, दिल्ली टीम के बीच आईपीएल क्रिकेट मुकाबले पर सट्टा लगवाने के मामले में दो क्रिकेट बुकियों को किया गिरफ्तार।
उल्हासनगर शहर अवैध कारोबार का अड्डा सा बन गया है। मानों यहां के लोगों का जुआ सट्टा मनपसंद खेल बन गया हो। जब से आईपीएल का दूसरा सत्र शुरू हुआ है तबसे उल्हासनगर और आसपास के शहरों से कई क्रिकेट मैच सटोरियों की गिरफ्तारी हुई है। दो दिन पहले 17 सेक्शन उल्हासनगर 3 थायरिया सिंह दरबार के पास से धर्मेंद्र बजाज (कालू) व उसके दो साथी क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी कराते हुए रंगे हाथ पकड़े गये। तो वहीं 5 अक्टूबर 2021 की रात उल्हासनगर अपराध शाखा ने उल्हासनगर 2 नंबर ओटी आसाराम बापू आश्रम के पास से दो लोगों को क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी कराने के आरोप में पकड़ा है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर उल्हासनगर क्राईम ब्रांच कार्यालय लाया गया जहाँ दोनों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरीश उनपा में राकांपा नगरसेवक सतरामदास जेसवानी के सुपुत्र हैं। दूसरे आरोपी का नाम विशाल प्रकाश सावलानी है।
उल्हासनगर शहर अवैध निर्माण, जुआ, डांसबार, नशाखोरी, लाज के नाम पर वेश्या व्यवसाय के कारण हो रहे कत्ल व चोरी जैसी वारदातों के कारणों ने शहर की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उल्हासनगर शहर के लोगों के पास पैसे तो बहुत हो गये हैं। परंतु संस्कृति और संस्कारों की कमी होती जा रही है। यही कारण है कि अपने आपको नेता व समाज सेवक कहलवाने में फक्र महसूस करनेवालों की औलादें नाजायज धंधो से जुड़ती चली जा रही हैं और कैसे न जुड़े जिस शहर का प्रतीक ही दर्जनों हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में सजा याफ्ता हो तब उसके पदचिन्हों पर चलने के लिए शहर के युवा प्रेरित तो होंगे ही, जब शहर के लोग गुनाहगारों को शहर का आयकान मानते हों तो युवाओं का चरित्र भी उसी तरह का निर्माण होगा। आज सतरामदास जेसवानी जिनका नाम उल्हासनगर की राजनीति और समाजसेवा के मामले में विख्यात था, अब बेटा सट्टेबाज बन गया! मिली जानकारी अनुसार कई कथित नेता और समाज सेवकों के लाडले इस ओर अपना रुख कर चुके हैं और कर रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान मौके पर तीन मोबाइल, अलग अलग कंपनी के सिम कार्ड, मैच का हिसाब किताब लिखी डायरी, लैपटॉप के अलावा अन्य सामान जप्त किये गये हैं। पुलिस की पैनी नजर के कारण, उल्हासनगर के बुकियों में खलबली मची हुई है और शहर से कई बुकी फरार बताये जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ