ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर 3, 17 सेक्शन से क्रिकेट सट्टेबाज गिरफ्तार

ठाणे अपराध शाखा ने उल्हासनगर के सट्टेबाजों के घर डाला छापा, 10 घंटों तक चली छानबीन!

कमलेश दुबे 
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 3 के थायरिया सिंह दरबार के पास बजाज विला में क्रिकेट व मटका सट्टा कारोबारी धर्मेंद्र उर्फ कालू बजाज के घर ठाणे अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा और तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में पायी सफलता, 10 घंटे तक बंद दरवाजे करती रही छानबीन!

प्राप्त जानकारी अनुसार उल्हासनगर के कैम्प नंबर तीन स्थित थाहिरासिंग दरबार के पास बजाज व्हिला, सेक्शन १७, उल्हासनगर नंबर ३ स्थित बंगले में क्रिकेट सट्टेबाजी का धंधा चलाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ठाणे अपराध शाखा ने घर में चल रहे क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर 2 अक्टूबर 2021 की शाम 5.40 के करीब, पुलिस लिखी हुई टाटा सूमो कार क्रमांक MH04 an 3471 से छापा मारा, कारोबारी के घर में भोर के तीन बजे तक जांच पड़ताल करते रहे। पत्रकार पुलिस से बात करने के लिए रात दो बजे तक खड़े रहे परंतु बाहर निकलकर कुछ बताना जरूरी नहीं समझा। पुलिस ने 12 घंटों की छान बीन के बाद 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सटोरियो के नाम(१) धर्मेंद्र जामनदास बजाज उम्र ५३,(२) राहूल धर्मेंद्र बजाज उम्र २९ (३) अनिल चिरंजीव आहुजा २९, सभी सटोरियों  पर अपराध रजिस्टर नंबर T/325/ 2021 भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 जुगार प्रतिबंधक कानून, 4,5 माहिती तंत्रज्ञान कानून के तहत मामला दर्ज कर चोपड़ा कोर्ट में हाजिर किया जहाँ उनको कोर्ट 3 दिन की पुलिस कोठरी सुनाई है। आगे की जांच अपराध शाखा निरिक्षक अनिल होनराव कर रहे हैं।

बतादें बजाज बंटी यवतमाल, बाबा हैदराबाद राजू अकोला जैसे बड़े-बड़े बुकियों के लिए काम (कटिंग) करता है। ठाणे के आधे से ज्यादा मटका कालू के यहाँ से ही खुलता है। इस छापे से शहर के कई नामचीन बूकी किशूखान, अजय बटाटा हीरा तलरेजा, कैलाश रामानी, राम, सूरेश पिन्या आदि ने उल्हासनगर छोड़ गोवा में डेरा जमा लिया है और वहीं से मैच सट्टेबाजी चला रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ