उल्हासनगर महानगर पालिका में चुने गये ज़्यादातर नगरसेवक उमनपा में ही नहीं बाहर भी करते हैं चोरी!
कमलेश दुबे
उल्हासनगर: उल्हासनगर मनपा में सांईपार्टी की नगर सेविका ज्योति रमेश चैनानी कर रही थी बिजली चोरी बिजली विभाग का पड़ा छापा। 2 वर्ष की भरपाई के रुप में 9 से 10 लाख रुपये की हो सकती है रिकवरी! ऐसी उम्मीद बिजली विभाग ने जताया है। होगा चोरी का मामला दर्ज!
उल्हासनगर मनपा में चुने हुए बहुत से नगरसेवक/सेविका चोरी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी प्रकार का एक मामला उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 के पैनल क्रमांक 16 (ब) से सामने आया है। वहां सांई पार्टी की नगरसेविका ज्योति चैनानी के तल मंजिल+3, बंगले ईश्वरी निवास, बैरेक नं.1679 घर क्र.1 के सामने सेक्सन 25, उ.न. 4, महावीर हास्पीटल रोड पर 4 मिटर लगे हुए हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं (1) रमेश चैनानी उपभोक्ता क्रमांक 021514410116 (2) कमलेश जयरामदास उपभोक्ता क्र. 021516036327 (3) दिलिप जयरामदास उपभोक्ता क्र. 021516006223 (4) किसिनचंद पंजाबी उपभोक्ता क्र. 021514089172 बिजली मीटर लगे हुए हैं।जिसमें बिजली चोरी हो रही है यह पता चलने पर, 9 अक्टूबर 2021 दिन के 11 बजे महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी की शितल मैडम और यादव के नेतृत्व में विद्युत वितरण विभाग ने छापा मारा, छापा की प्रक्रिया शाम 4.30 बजे तक चली। बिजली चोरी मिलने पर जांच-पड़ताल, पंचनामें के बाद 4 मिटर जप्त हुए।
ज्योति रमेश चैनानी उल्हासनगर मनपा में प्रभाग क्रमांक 3 की सभापति भी रह चुकी हैं।पति-पत्नी व बेटे अपने आपको समाज सेवक बताते नहीं थकते और कारनामें सरकारी बिजली चोरी के, ऐसे लोगों पर भरोसा कर उल्हासनगर की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी अभियंता विजय दिनकर यादव से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा प्रोसीजर शुरू है। चोरी पकड़ी गयी है कितने रुपये का फाइन (जुर्माना) होगा वह मुझे याद नहीं फाईल देखनी होगी। मुकदमे के बारे में पूछने पर कहा पुलिस को अभी समय नहीं मिल पाया इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
14 दिनों तक पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की फुर्सत नहीं मिली या दाल में कुछ काला है। यह तो वक्त ही बतायेगा। गरीब होता तो पुलिस और महावितरण दोनों को मामला दर्ज करने की फुर्सत होती ऐसा लोगों का मानना है।
0 टिप्पणियाँ