ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर मनपा नगरसेवक भ्रष्टाचार कर रुपये जमा कर रहें हैं, चुनाव में बांटकर, चुनाव जीतने के लिए!!

उपमहापौर ने शहर में अवैध निर्माण करने के लिए छोड़ रखे हैं बंदे, उनका कहना है हम भालेराव के आदमी हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता!

उल्हासनगर: उल्हासनगर महानगर पालिका उपमहापौर भगवान भालेराव ने शहर में अवैध निर्माण करने के लिए अपने फंटर छोड़ रखे हैं, यही नहीं शहर अभियंता सितलनी से सांठ-गांठ कर बिना काम किए ही फर्जी भुगतान करने के अलावा बहुत दिनों से बंद पड़ी अचल संपत्तियों को कब्जा कर फर्जी कागजात के आधार पर अवैध निर्माण कर दुकान मकान बनाकर बेचने का एक रैकेट भी चला रहे हैं।
      उपमहापौर भगवान भालेराव
   बिना किसी वैद्य प्लान के चढ़ायी जा रही है मंज़िल 

उल्हासनगर मनपा में अवैध निर्माण खूब फल फूल हा है। परंतु किसी पार्टी ने उमनपा आम सभा में इस मुद्दे को नहीं उठाया, इससे साफ जाहिर होता है कि सभी पार्टियों का इन अवैध निर्माणों से वास्ता है। दर्जनों बार अवैध निर्माण की पोल खोलने के बावजूद एक भी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महापौर और आयुक्त ने मानो ठान लिया हो की पूरे उल्हासनगर को अवैध बना कर ही दम लेंगे!
         प्रभाग-3 अधिकारी अजित गोवारी 

उल्हासनगर-3 पैनल नं.11 संतु बिल्डिंग के पास डोली नास्तेवाले के पीछे स्थानीय नगर सेवक जीवन इंदनानी के आशिर्वाद से ठेकेदार अशोक भाटिया कर रहा है अवैध निर्माण! निर्माण के लिए लायी गयी रेत, गिट्टी बीचों-बीच सड़क पर उतार दी जाती है जिससे आने जाने वाले दो पहिया वाहनों के गिरने की आशंका बनी रहती है। जहाँ एक ओर 20 वर्ष की पुरानी इमारतें गिर रही हैं तो वहीं यहाँ पुरानी इमारत पर अवैध निर्माण शुरू है। क्या मनपा अधिकारी को ये धोखेदायक अवैध निर्माण दिखाई नहीं दे रहा है या फिर देखकर अनदेखा कर रहे हैं? जिस इमारत के ऊपर और मंजिलें तैयार किया जा रहा है वह बिल्डिंग पहले से ही पुरी तरह से धोखेदायक है ऐसे में अगर चल रहे बांधकाम के चलते किसी भी प्रकार का हादसा होता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? ठेकेदार अशोक भाटिया द्वारा जल्दबाजी में ख़राब काम करने से बिल्डिंग का कोई हिस्सा गिर सकता है। आयुक्त डॉ राजा दयानिधी और सहायक आयुक्त अजित गवारी इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? और ठेकेदार अशोक भाटिया पर एमआर टीपी के तहत मामला क्यों नहीं दर्ज कर रहे हैं? यह एक गूढ़ प्रश्न है। जांच करने पर पता चला की ठेकेदार अशोक भाटिया को उपमहापौर भगवान भालेराव का आशिर्वाद प्राप्त है। इसी तरह जय लाठी ने कैम्प क्रमांक-1 में बस स्टाप की जमीन हड़पी थी।
 आयुक्त राजा दयानिधि    महापौर लिलाबाई आसान 

यही नहीं भालेराव ने एक अपने ही पैनल में एक सिमेंट कांक्रीट की सड़क का निर्माण किया था वह पहली ही बरसात में बह गयी जिसकी शिकायत बजरंग दल के संयोजक आशिष यादव द्वारा उल्हासनगर मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी को पत्र देकर किया गया था परंतु निकम्में नाकारा और भ्रष्ट आयुक्त द्वारा कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।

ज्ञात हो कि पैनल क्रमांक 7 के स्थानीय नगर सेवक व उपमहापौर भगवान भालेराव, उनकी पत्नी अपेक्षा भालेराव, शुभांगिनी निकम जो की टीम ओमी कालानी प्रवक्ता कमलेश निकम की भाभी हैं और नगरसेविका लक्ष्मी सुरेंद्र सिंह इस तरह चार नगरसेवकों का पैनल है। और इसी पैनल से समाज मंदिर गायब हो गया कयी सड़क व नालियां गायब हो गयी बावजूद इसके आने वाले चुनावों में यह चारो नगरसेवक चुनकर आनेका दम भरते हैं और क्यों न भरें यहां झोपड़पट्टी के लो 5 सौ और हजार रुपये लेकर मतदान जो करते हैं। इसीलिए इनको मिलनेवाली सुख सुविधाओं से वंचित कर चुनाव के लिए रुपये जमा कर रहे हैं भ्रष्ट नगरसेवक! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ