ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

दो मंजिलों के प्लान पर पांच मंजिला इमारत तैयार, प्रभाग-2 का सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी कहता है प्लान पास है!

प्रभाग समिति-2,वार्ड 6 में जोखिम आधारित प्लान पर बन रही इमारत में 178.47 वर्ग मीटर चटाई (FSI) क्षेत्र की चोरी! नगरसेविका जया माखीजा का देवर निर्माता! 

उल्हासनगर: उल्हासनगर मनपा में जोखिम आधारित प्लान सिर्फ दिखावे का प्लान! जिन नियम व शर्तों को मानना अनिवार्य होता है एक भी शर्त के उल्लंघन पर प्लान रद्द माना जायेगा ऐसा प्लान कापी पर लिखा रहता है। परंतु भवन निर्माता उसमें एक भी शर्त नहीं मानता फिर भी सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी कहता है प्लान पास है।
            सहायक आयुक्त अनिल खतुरानी 

उल्हासनगर प्रभाग समिति-2, बैरक नंबर 340, खोली क्रमांक-1,सी.टी.एस. क्रमांक 30814, 30815, 5937 सीट नंबर 71, ई नंबर 431 उल्हासनगर-2 इस जगह पर जोखिम आधारित नक्शे पर 26 फरवरी 2021 को इमारत निर्माण की इजाजत दी गई। प्लान श्रीमती विमला दिपचंद पंजाबी, पायल राजेश सतिजा व गुल पहलाजराय माखीजा के नाम पर पास हुआ है। पास हुए नक्शे के हिसाब से इमारत तलमंजिल +2 की बनानी चाहिए थी मतलब टोटल 30 से 35 फुट उंची, परंतु इमारत तलमंजिल+4 यानी 65 से 70 फुट उंची बनाई गई और इस इमारत में उमनपा रिपोर्ट के मुताबिक 178.47 वर्ग मीटर के चटाई क्षेत्र की चोरी की गयी है। इमारत निर्माण के लिए उमनपा द्वारा निर्मित सिमेंट कांक्रीट पद पथ और तोड़े गये सरकारी शौचालय की कुछ जमीन भी हड़पकर इस्तेमाल किया गया है।
               उमनपा उपायुक्त प्रियंका राजपूत 

जिसकी लिखित शिकायत "अग्निपर्व टाइम्स" के परिपत्र पर लिखकर दिया गया था और इमारत के चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गयी थी। परंतु प्रभाग अधिकारी अनिल खतुरानी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि कयी बार खबर भी छापा गया। अब 22 अक्टूबर 2021 को दक्ष नागरिक प्रकाश तलरेजा ने वायलेशन रिपोर्ट JE of WC-2, 21 सितंबर 2021 को देखते हुए सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है कि इमारत को अवैध व गैर कानूनी मानते हुए तुरंत जमीनदोज किया जाय और भवन निर्माताओं पर एमआरटीपी तथा सरकारी जमीन हड़प करने की धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाय। अगर 15 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो तलरेजा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। अब देखना यह है कि कार्यवाही होती है या फिर तलरेजा को न्यायालय की शरण में जाना पड़ता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ