ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर में चल रहे अवैध व गैरकानूनी डांसबारों पर कब होगी कार्रवाई??

वैक्सीन के बगैर लोकल ट्रेन में सफर करने पर पाबंदी, परंतु डांसबार में वैक्सीन और मास्क की जरूरत नहीं!!

उल्हासनगर, मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में चल रहे डांसबार करोना की तीसरी लहर को दे रहे हैं न्योता।
   मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कड 

कमलेश दुबे
उल्हासनगर, 17 सेक्शन चौक के आस पास चल रहे हैं 5 अवैध डांसबार, जहाँ अधनंगी लड़कियां दिखाती हैं अदाएं और लोग एक बार छू लेने या साथ बैठ कर शराब की चुस्की लेने के चक्कर में उड़ा देते हैं हजारों रुपये। सरकार ने 4-5 औरतों का नौकर नामा दिया है। इन महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े का ड्रेस कोड भी दिया है। ताकि शराफत से अपने शराब और खाद्य पदार्थ परोसने के कार्य को अंजाम दे सकें परंतु होता कुछ और ही है, 20-25 बालिग ना बालिग महिलाओं को अधनंगे वस्त्र पहनाकर, अधनंगी अवस्था में नचवाया जाता है।

उल्हासनगर के मध्यवर्ती (central) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 5 डांसबार चल रहे हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं, पैराडाइज, वर्षा, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, टोपाज और रिलायंस पेट्रोल पंप के पास विठ्ठलवाड़ी स्टेशन रोड पर आंचल प्लाझा। इन डांसबारों में बिना मास्क, सैनीटाइजर व शारीरिक दूरी के बगैर लोगों को शराबखोरी करने के साथ ही नाचते देखा जा सकता है। नाचने वाली यह बारबालाएं उल्हासनगर के बाहर से इको कार व रिक्शे जैसे साधनों से सड़क मार्ग से लायी जाती हैं, यह भी एक आश्चर्यजनक बात है कि दो चक्का वाहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ने वाली महाराष्ट्र पुलिस रात के 2,3 बजे लड़कियों को भरकर लाने वाले इन रिक्शे व कार की जांच पड़ताल क्यों नहीं करते।

उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में कार्यरत पूर्व वरिष्ठ निरीक्षक सुधाकर सुराडकर से सैकड़ों बार की शिकायतों व समाचार लिखे जाने के बावजूद इन अवैध व गैरकानूनी ढंग से चल रहे डांसबारों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद दो बार डोम्बिवली मानपाड़ा पुलिस ने पैराडाइज पर छापा मारा और दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की इसी तरह चांदनी डांसबार पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापामारी की और अब तक चांदनी बंद है, परंतु आश्चर्य की बात यह है कि सुराडकर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई! अब देखना यह है कि मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में नये आये वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर शिवाजी कड भी सुराडकर के पदचिन्हों पर चलते हैं या फिर इन चल रहे अवैध व गैरकानूनी डांसबारों को बंद करवाते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ