ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

पालक मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा उद्घाटन समारोह!!

जलशुद्धीकरण केंद्र का लोकार्पण सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों संपन्न!

कमलेश दुबे
उल्हासनगर : उमनपा के चुनाव को नजदीक देखते हुए राज्य में स्थापित सत्ता का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए शिवसेना नेता लोकार्पण और उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं। इसी तर्ज पर उल्हासनगर-3 के शांतिनगर, वडोल गांव में बने जलशुद्धीकरण केंद्र के साथ अग्निशमन दल के लिए खरीदी गई स्वचालित नाव और भुयारी गटर साफ करने के लिए खरीदे गए रोबोट आदि का लोकार्पण मंगलवार 7 सितंबर 2021 को सार्वजनिक बांधकाम विभाग, नगर विकास व ठाणे जिला पालकमंत्री के हाथों बीटीसी मैदान में हुआ। इसी के साथ 25 करोड़ की लागत से बीटीसी मैदान में बनने वाले भव्य क्रिडा संकुल का भूमि पूजन भी हो गया।
दूसरे चरण जलशुद्धीकरण के लिए शांतिनगर व वडोल गांव में जलशोधन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन दोनों केंद्रों का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया है। इन दोनों केंद्रों का उद्घाटन वीटीसी मैदान से पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया, साथ ही अग्निशमन दल को और अधिक कुशल बनाने के लिए खरीदी गई स्वचालित दो नावों के साथ भूमिगत गटर सफाई के लिए खरीदे गए रोबोट का भी लोकार्पण किया। वीटीसी मैदान में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम पर 25 करोड़ की निधि से भव्य खेल परिसर निर्माण का भूमिपूजन हुआ। बताया गया कि इस खेल परिसर निर्माण के लिए शिवसेना उप जिलाप्रमुख चंद्रकांत बोडारे और पार्षद धनंजय बोडारे सतत प्रयासरत रहे थे। सरकार के साथ लिखा-पढ़ी कर खेल परिसर स्थापित करने की मांग करते रहे हैं। वह मांग भी भूमी पूजन के साथ पूरी हुई। स्वीकृत पार्षद अरुण आशान ने बताया कि मेयर लीलाबाई आशान के प्रयासों से पिछले माह शहर को 102 करोड़ की निधि शहर विकास हेतु मिली है। कार्यक्रम में सांसद श्रीकांत शिंदे, उल्हासनगर विधायक कुमार आयलानी, महापौर लिलाबाई आसान, उपमहापौर भगवान भालेराव स्थायी समिति सभापति टोनीसिरवानी आदिजन उपस्थित रहे।
   महापौर लिलाबाई आसान व पार्षद अरुण आसान 

आयोजकों ने क्रीड़ा सभापती साधनानी को निमंत्रण देना जरूरी नहीं समझा वहीं भाजपा विधायक कुमार आयलानी की नियत और नीति समझ से परे रही जहाँ एक ओर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के बाहर शिवसेना के विरोध में प्रदर्शन करते हैं, वहीं शिवसेना के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंच जाते हैं।  MLA कुमार आयलानी,   S.Comt. टोनी सिरवानी 

बीटीसी मैदान की ओर जाने वाली सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है यह समझना मुश्किल था। उस सड़क का डामरीकरण मंत्री महोदय के आने से कुछ घंटों पहले कर दिया गया। हो रही बरसात व किचड़ की परवाह किए बिना। किचड़ पूरी तरह सफा किए बिना ही, अब दो चार दिन तक वाहनों और मोटर साइकिल सवारों को राहत मिलेगी गड्ढों में फिसल कर गिरने से। पत्रकारों के सवालों के जवाब में शिवसेना नेता ने कहा कि यह गनपती बप्पा के आने की तैयारी है। तो क्या शहर की बाकी सड़कों से गणेश जी की प्रतिमा नहीं गुजरेगी यह सवाल लोगों की जुबान पर है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ