ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

बैंक का ATM तोड़कर चोर चुरा ले गये लाखों रुपये!

चोरों एटीएम तोड़कर उड़ा ले गये लाखों रुपये, पुलिस, निरीक्षक का जन्मदिन मनाकर सोती रही!

कमलेश दुबे
फिल्मी तरीके से भेष भुषा बदलकर दो अज्ञात चोरों ने कल्याण मुरबाड महामार्ग स्थित ICICI बैंक के ATM को कटर से काटकर लाखों रुपया उड़ा लिया।

शनिवार रात के तिसरे पहर 3 बजे के दरम्यान सद्गुरु अपार्टमेंट, घर क्रमांक 74, विट्ठल नगर, म्हारल स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम में कटर की मदद से सेंध लगाकर लाखों रुपये चोरी होने की घटना सामने आई है। ऑनलाइन सिस्टम के चलते चोर सीसीटीवी में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। सुरक्षा रक्षक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी ताकि चोर पकड़े जा सकें, लेकिन पुलिस हमेशा की तरह देरी से मौकये वारदात पर पहुंचने की अपनी आदत से मजबूर है। जिसका फायदा उठाकर चोर लाखों रुपये लेकर लम्पट हो गये। संपर्क करने पर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू वंजारी ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के द्वारा घटना के बारे में पता चला था। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से दस कदम की दूरी पर म्हारल पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस समय रहते घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई इस बात को लेकर लोग संसयास्पद स्थिति में है।

ठाणे जिला एकता मंच के सामाजिक कार्यकर्ता महेश देशमुख, अशफ़ाक शेख, विवेक गंभीर राव और स्थानीय ग्रामीणों की प्रशासन से 2016 से अलग पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग है। क्योंकि म्हारळ, वरप, कांबा व आसपास की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस बल की कमी की वजह से यहां चोरी, मारपीट, खून की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चूंकि टिटवाला पुलिस स्टेशन यहां से 8 से 10 किमी की दूरी पर होने से यहां एक अलग पुलिस स्टेशन की आवश्यकता है। पुलिस स्टेशन स्थापना के अलावा अब देखना यह है कि चोरों को पुलिस अब किस तरह और कब पकड़ती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ