ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कल्याण लोकनिर्माण विभाग का शाखा अभियंता अविनाश भानूशाली रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!!

रिश्वत लेते महाराष्ट्र शासन अभियंता धराया (PWD) का शाखा अभियंता गिरफ्तार!

4 लाख के बाद और एक लाख की मांग से नाराज भूस्वामी ने (ACB) से की शिकायत

अपटा संवाददाता 
कल्याण- कल्याण भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मूल्यांकन रिपोर्ट देने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत लेने वाले महाराष्ट्र शासन सार्वजनिक बांधकाम (PWD) विभाग वर्ग 2 के शाखा अभियंता अविनाश पांडुरंग भानुशाली को ठाणे भ्रष्टाचार विरोधी दस्ते ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मुंबई-वडोदरा महामार्ग में अधिग्रहित जमीन का भू-संपादन कर रिपोर्ट देने की एवज में शाखा अभियंता अविनाश पांडुरंग भानुशाली ने पहले चार लाख रूपया मांगा मिल जाने के बाद, 9 सितंबर 2021 को जमीन का मूल्यांकन किया। और रिपोर्ट देने के लिए फिरसे एक लाख रुपए मांगने लगे। इससे नाराज होकर पीड़ित ने भ्रष्टाचार विरोधी शाखा में जाकर शिकायत कर दिया। सोमवार दोपहर को ठाणे एन्टी करप्शन ब्यूरो अधिकारियों ने कल्याण स्थित पीडब्लूडी कार्यालय में जाल बिछाकर शाखा अभियंता अविनाश भानुशाली को एक लाख रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अधिकारी अभियंता भानुशाली से पूछ ताछ कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी है।

कल्याण सार्वजनिक बांधकाम विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, यह बात सर्वविदित है। दिपावली के समय और मार्च महीने में लाखों रुपये एनजीओ, गलीछाप नेताओं और छुटभैये पत्रकारों को बांटे जाते हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर पता लगाने हेतु अग्निपर्व संवाददाता वहां पहुंचे बात सच निकलने पर अग्निपर्व टाइम्स ने खबर छापी पर भ्रष्टाचार नहीं बंद होना और न हुआ। जिसका नतीजा आज सामने दिखाई दे रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ