ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

गृहमंत्री, पुलिस ने खुला छोड़ा गैंगस्टर पप्पू कालानी को!

पप्पू और उनके चाहनेवाले कर रहे हैं झूंठा प्रचार, कोविड से मिली छूट को बता रहे हैं छुटकारा!! 

कमलेश दुबे
उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर के पूर्व कुख्यात माफिया डान पुर्व विधायक पप्पू कालानी ने फिर शुरू की झूंठ की राजनीति, बहुत जल्दी फिर से जाएंगे जेल।
                          कमल बठिजा 

उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी पर कई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले चल रहे थे, कुछ मामलों के गवाह और सबूतों को मिटाने में सफल रहे कालानी, परंतु एक मामले में उन्हें उम्रकैद की सजा हो गयी। और अब उन्हें जेल में रहकर ही अपनी मौत का इंतजार करना था। परंतु कोविड-19 में बढ़ी हुई उम्र के चलते उन्हें घर पर ही रहने का मौका मिला है। जिसका फायदा उठाकर शहर का विनाशक पप्पू कालानी और उनके पिछलग्गू-गुनाहगार सोसल मिडिया पर पप्पू कालानी के बरी होने की झूंठी अफवाह फैला कर अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंकने में लगे हुए हैं। नाशिक जेल में उम्र क़ैद की सजा काट रहे कालानी को पहली बार पत्नी ज्योति कालानी की मृत्यु पर अप्रैल 18, 2021, को पे-रोल पर 14 दिन के लिए अपने निवास स्थान आने का मौका मिला था। 
             सजायाफ्ता मुजरिम पप्पू कालानी 

करोना महामारी ने दिलाई छूट

14 दिन की पे-रोल खत्म होने पर उन्हें फिर से नासिक जेल भेज दिया गया था। इसके बाद पप्पू को फिर 45 दिनों की पे-रोल कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव का बहाना बनाकर गुनहगारी समर्थक महाविकास अघाड़ी सरकार ने दे दिया जबकि करोना का प्रभाव इस समय कम है। तब से पूर्व विधायक पप्पू कालानी जेल से बाहर है और आने वाले उल्हासनगर मनपा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह जाकर गणेश उत्सव के बहाने अपने गुनाहगार पुत्र की टीओके के लिए जन समर्थन जुटा रहा है। और कुछ डरपोक और गुनाहगार प्रवृत्ति के लोग उसके पीछे पीछे घूम रहे हैं। और आने वाले चुनाव में अपनी सीट पक्की करने में लगे हुए हैं। क्योंकि उल्हासनगर की जनता को गुनाहगार प्रवृत्ति के लोग पसंद हैं।  मुजरिमों के हमदर्द महाराष्ट्र गृहमंत्री दिलिप वलसे पाटिल 

समर्थकों का झूंठा प्रचार 

अब समर्थक प्रचार करने में लगे हैं कि पप्पू कालानी की सजा सरकार ने माफ कर दिया है। इसलिए पप्पू कालानी शहर में फिर से खुलेआम, समर्थकों के साथ घूम रहा है। उसका फ़ोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहे हैं। पे-रोल पर बाहर उम्रकैद का मुजरिम खुलेआम शहर में घूम रहा है जिसको लेकर लोग पुलिस और सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं और शहर में चर्चाओं का बाजार गरम है। 

फर्यादी कमल बठिजा परेशान

दो सगे भाइयों इंदर और घनश्याम बठिजा के कत्ल में फर्यादी तीसरे भाई कमल बठिजा सरकार और पुलिस के इस रवैये से परेशान हैं। उनसे बातचीत की गई तब उन्होंने बताया कि पप्पू कालानी को उम्र कैद की सजा हुई है, और जब तक वह जिंदा रहेगा तब तक उसको जेल में ही रहना होगा। पप्पू 2022 के मनपा चुनाव को देखते हुए फिर से अपनी झूठी राजनीति कर रहा है जो गलत है। जनता भुलावे में न आये। पप्पू कालानी की सजा माफ होने की बात कोरी अफवाह है। पप्पू को फिर से जल्द ही जेल जाना होगा। उन्होंने आगे बताया कि " महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास, पप्पू कालानी के खिलाफ सात सौ से ज्यादा पन्नों की रिट पिटीशन पहले से ही दाखिल कर रखी है, उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है तो सजा माफ कैसे हो गयी?" कमल बाठीजा ने आगे कहा कि यदि सजा माफ हुई है तो कालानी को प्रेस नोट जारी कर लोगों को बताना चाहिए, घूम-घूम कर झूठी राजनीति नहीं करनी चाहिए। पप्पू कालानी की उम्र कैद की सजा बरकरार है और उसको जेल में ही रहना होगा, बहुत जल्द पप्पू फिर से जेल जाएगा। 

इस बाबत अग्निपर्व ने उल्हासनगर, डीसीपी कार्यालय से संपर्क किया तो वहां से पे रोल ही बताया गया। जब खुला घूमने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डीसीपी साहब मिटिंग में हैं और आप उल्हासनगर के गुन्हे अन्वेषण इंचार्ज गोरे से बात कर लें। गोरे से संपर्क पर उन्होंने भी पे-रोल बताया परंतु खुला घूमने की बात को टाल गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ