भिवंडी संवाददाता
भिवंडी शहर में रकीब मतलुब खान का विविध प्रकार के अनाजों की विक्री के व्यापारी हैं। इनका भिवंडी परिसर में गोदाम है। इस गोदाम को सुचारू रूप से चलने देने की एवज में तीनों पत्रकार होने की धमकी देकर रकीब से १५ लाख रुपये हफ्ते की मांग की थी।
ठाणे : एक युटियुब (youtu.be) चैनल की महिला पत्रकार व स्वंयसेवी संस्था के माध्यम से हफ्ता वसुल करनेवाली दो महिलाओं के साथ घूमने वाले एक पुरुष को ४ लाख का हफ्ता लेने के आरोप में भिवंडी तालुका पुलिस ने पकड़ा है। विनिता किरण लांडगे यह महिला पत्रकार का नाम यह नवी मुंबई की रहवासी है, उसके साथ ह्युमन राईट कमिशन की स्वघोषित पदाधिकारी निशा प्रदीप कुरापे (रहनेवाली नवी मुंबई) इन दोनों के साथ घुमने वाला महिला आरोपी का साथी भीमआर्मी अविनाश गरुड़ (रहनेवाला चेंबूर मुंबई) इसको भी खंडनी प्रकरण में गिरफ्तार किया है।
१५ रुपये हफ्ते की मांग
भिवंडी शहर के रकीब मतलूब खान यह विविध तरह के धान्य के विक्रेता हैं, इनका गोदाम भिवंडी परिसर में है यह गोदाम शुरू रखने के लिए त्रिमुर्ती ने पत्रकार होने की धमकी देकर व्यापारी रकिब इनसे १५ लाख रुपये की मांग की थी। बेमतलब की शिकायतों से बचने के लिए मोलभाव करने के बाद मामला ४ लाख में तंय हुआ।
पहले भी हफ्ते के मामले में गिरफ्तार हुए थे आरोपी
गोदाम मालिक रकीब इन्होने तंय रकम ४ लाख रुपये का हफ्ता १ अगस्त के दिन मुंबई - नाशिक महामार्ग पर स्थित सोनाले गांव में आरोपी ने लिया था। इसी दरम्यान ७ अगस्त के दिन मुंबई एमआयडीसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए त्रिमूर्ति को हफ्ता मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद १० अगस्त को फरियादी रकिब मतलुब खान ने भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन जाकर त्रिमूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद मुंबई के गुनाह से जमानत पर छूटते ही भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनों की पुलिस कोठरी में रवानगी
इन तीनों के खिलाफ तालुका पुलिस स्टेशन में भादसं की कलम ३८४,३८५,४४७,५०४,५०६ के अनुसार गुनाह दाखिल किया गया है। गुरुवार को भिवंडी न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने १६ अगस्त तक के लिए पुलिस कोठरी में रहने का आदेश दिया है। यह सारी जानकारी गुनाह की जांच करने वाले सहायक निरीक्षक सचिन कुलकर्णी ने दिया है।
१५ रुपये हफ्ते की मांग
भिवंडी शहर के रकीब मतलूब खान यह विविध तरह के धान्य के विक्रेता हैं, इनका गोदाम भिवंडी परिसर में है यह गोदाम शुरू रखने के लिए त्रिमुर्ती ने पत्रकार होने की धमकी देकर व्यापारी रकिब इनसे १५ लाख रुपये की मांग की थी। बेमतलब की शिकायतों से बचने के लिए मोलभाव करने के बाद मामला ४ लाख में तंय हुआ।
पहले भी हफ्ते के मामले में गिरफ्तार हुए थे आरोपी
गोदाम मालिक रकीब इन्होने तंय रकम ४ लाख रुपये का हफ्ता १ अगस्त के दिन मुंबई - नाशिक महामार्ग पर स्थित सोनाले गांव में आरोपी ने लिया था। इसी दरम्यान ७ अगस्त के दिन मुंबई एमआयडीसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए त्रिमूर्ति को हफ्ता मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद १० अगस्त को फरियादी रकिब मतलुब खान ने भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन जाकर त्रिमूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद मुंबई के गुनाह से जमानत पर छूटते ही भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनों की पुलिस कोठरी में रवानगी
इन तीनों के खिलाफ तालुका पुलिस स्टेशन में भादसं की कलम ३८४,३८५,४४७,५०४,५०६ के अनुसार गुनाह दाखिल किया गया है। गुरुवार को भिवंडी न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने १६ अगस्त तक के लिए पुलिस कोठरी में रहने का आदेश दिया है। यह सारी जानकारी गुनाह की जांच करने वाले सहायक निरीक्षक सचिन कुलकर्णी ने दिया है।
0 टिप्पणियाँ