ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

भाजपा नगरसेवक के वार्ड में शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर करवा रहे हैं सड़क निर्माण!!


समाज मंदिर व सड़क का कल्याण लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे ने किया उद्घाटन।


उल्हासनगर शहाड बिरलागेट शिवाजी नगर में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे (Shiv Sena MP Shrikant Shinde) के हाथों समाज मंदिर का उद्घाटन किया गया। जिसका निर्माण कार्य सांसद निधि से हुआ है। समाज मंदिर को बनाने में शिवसेना वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज का विशेष योगदान रहा। इसी तरह 40 लाख का अपना नगरसेवक फंड देकर मौर्य हाऊस से बैरक नंबर 399 तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का भी मुहूर्त किया गया। यह सड़क भाजपा नगरसेवक के वार्ड में आती है।
इस मौके पर शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज ने कल्याण लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्रीकांत शिंदे का फूल गुलदस्ते के साथ शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिवसेना जिल्हा प्रमुख गोपाल लांडगे, महापौर लीलाबाई आशान, शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगरसेवक धनंजय बोडारे, कल्याण लोकसभा सचिव तिरुपती रेड्डी, उपशहर प्रमुख राजेंद्र शाहू, उपशहर प्रमुख दिलीप गायकवाड, नगरसेवक कलवंत सिंह सहोता (बिट्टू भाई), नगर सेविका ज्योति दिलिप गायकवाड, समाजसेवक विक्की भुल्लर, उपविभागप्रमुख प्रमोद पान्डेय, विनोद सालेकर, शाखाप्रमुख विल्सन डिसूजा, नितीन बोथ,राजू सालवी, जावेद शेख, उ.भ.विभाग संगठक विक्की चौहान सहित वार्ड की जनता व शिवसैनिकों की उपस्थिति में यह पुनित कार्य संपन्न हुआ।
उल्हासनगर में नगरसेवक तो कई हैं परंतु भुल्लर महाराज जैसा कोई नहीं, शहर में पानी की किल्लत हुई तो मुफ्त अपने टैंकर से पानी पहुंचाया अपने प्रभाग में ही नहीं पूरे शहर में, आसपास के क्षेत्रों से कोई दुखीराम आया तो उसकी हर तरह से मदद करने की कोशिश की, कोविड-19 के इस दौर में जरुरत मंदो को राशन के साथ अन्य सामानों की मदद कर सभी को महफूज़ रखने की कोशिश की और कर रहे हैं। उन्हीं के पदचिन्हों पर उनके सुपुत्र विक्की भुल्लर भी चल निकले हैं। अपने ही वार्ड की नहीं आस पास के वार्डों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं, पिता पुत्र दोनो ही।  समाजमंदिर का फीता काटते हुए सांसद श्रीकांत शिंदे 

मुझे एक प्रसंग याद आ रहा है, वह मैं आप सबके साथ बांटना चाहता हूं, एक बार एक समाचार लिखते समय मैं और अनिल मिश्र एक साथ बैठे थे, जो अब हिन्दी सामना में कार्यरत हैं, उस समय उपनगरीय खबरें के संपादक थे, हम दोनों ही साथ बैठे थे तब उन्होंने कहा हम आनंद दिघे साहब (अब स्वर्गीय) को धर्मवीर लिखते हैं परंतु महराज जी के लिए कोई विशेषण नहीं लगाते, तब मैने कहा आप कर्मवीर लगा दिजिए और उन्होंने लगा भी दिया। अनिल मिश्र उपनगरीय खबरें के मालिक मुद्रक और प्रकाशक आज भी हैं, साथ ही हिंदी सामना को भी समय दे रहे हैं। इस तरह वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज की यश और किर्ति स्थापित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ