ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

पंढरपुरी और ऐवले चाय वाले करोना की तीसरी लहर को दे रहे हैं न्योता!

 कल्याण डोम्बिवली में करोना बांटती चाय की दुकान!


कल्याण संवाददाता
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत आने वाली कई पंढरपुरी और ऐवले चाय की दुकानें बांट रही हैं। करोना मनपा द्वारा निर्धारित समय से देरी तक चलने के साथ ही चाय देने वाले-वाली मास्क नहीं पहनते हैं और न ही ग्राहक मास्क के प्रति संवेदनशील हैं!

कल्याण डोम्बिवली मनपा ने दुकानों को खोलने का समय मुकर्रर किया हुआ है सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक परंतु कई दुकानें दिन भर खुली रहती हैं। ऐसी ही एक पंढरपुरी चाय की दुकान जो खुली होने के साथ ही चाय बांटने वाली महिला ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं पहना है। और न ही कई ग्राहकों ने मास्क पहना है। चाय पीते समय दूरी बनाकर मास्क हटाया जाना और बात है परंतु कतार में तो मास्क पहनना ही चाहिए। एक ओर जहाँ करोना महामारी की तीसरी लहर आने की चिंता में मनपा व सरकार दुबली हुई जा रही है तो वंही कानून और नियम के रखवाले लापरवाह नजर आ रहे हैं। वर्तमान सरकार के बस में न पुलिस प्रशासन है और न ही मनपा प्रशासन! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ