ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

सड़क में हुए गड्डों में बैठकर होम, हवन किया विधायक गणपत गायकवाड ने!!

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर सड़क मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर गड्ढे में बैठकर, गायकवाड के होमहवन आंदोलन के जवाब में शिवसेना ने किया निरीक्षण दौरा!
गड्डों की मरम्मत के लिए पूजा अर्चना करते हुए 

उल्हासनगरः उल्हासनगर व कल्याण शहर को जोड़ने वाली गांवदेवी मंदिर से मौर्या नगर की ओर जाने वाली सड़क पर बने गड्डों में बैठ कर भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने होम हवन कर सत्ता धारी शिवसेना का निषेध करते हुए आंदोलन किया। तो वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना ने महापौर सहित कई नेताओं के साथ सड़क पर हुए गड्डों का निरीक्षण दौरा किया। सड़क मरम्मत को लेकर राजनीति गरमा गई है।       निरीक्षण करती हुई उमनपा महापौर 

कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क पर हुए गड्डो को लेकर शिवसेना भाजपा में सियासत गरमा गई है। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सड़क पर होमहवन कर आंदोलन किया था। साथ ही कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सड़क निर्माण के लिए निधि मंजूर किया था। परंतु इसका श्रेय कहीं भाजपा विधायक को न मिल जाय इस डर से ठाकरे सरकार ने सड़क निर्माण के लिए मंजूर निधि को रोक दिया है। ऐसा आरोप कल्याण पुर्व के भाजपा विधायक गायकवाड़ ने लगाया है। भाजपा के आंदोलन के तुरंत बाद ही उल्हासनगर महानगरपालिका में सत्ताधारी शिवसेना महापौर लीलाबाई आशान, शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी के साथ कई नगरसेवकों ने सड़क का निरीक्षण दौरा किया। सड़क निर्माण के लिए एमएमआरडीए द्वारा 17 करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी गई है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा, शिवसेना नेताओं ने बताया। आगे कहा कि विधायक गायकवाड़ ने होम हवन कर आंदोलन किया है।अब उनके इस कार्य का उत्तर देने के लिए अनुकूल समय आ गया है। ऐसा शिवसेना ने कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा। लोगों का कहना है, भाजपा विधायक के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने निरीक्षण दौरा शुरू किया है या उल्हासनगर, कल्याण को जोड़ने वाली इस सड़क पर पड़े बड़े बड़े गड्ढों को बंद भी किया जायेगा जो बारिश के इस मौसम में तालाब का रूप ले लिया है। ऐसे में सड़क का काम करने के बजाय सियासत किया जा रहा है। सड़क के गड्डो को लेकर भाजपा विधायक व शिवसेना नेताओं में सियासत गरमा गई है और जनता बेबस होकर जानलेवा गड्डों पर चलने को मजबूर है। सड़क बनेगी या सिर्फ सड़क के नाम पर राजनीति होगी, लोग इस बात चिंतित हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ