ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कल्याण पुर्व में बिजली चोरी का दूसरा मामला सामने आया!

अस्पताल कर रहा था बिजली चोरी, पकड़ा गया!

कल्याण : डॉक्टरी के सम्मानित पेशे को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा कल्याण पुर्व के अंजली अस्पताल ने जिसका पुराना नाम आक्सिलियम था। डॉक्टर जिसको समाज ने भगवान का दर्जा दिया है, जब वही चोरी जैसे घृणित कार्यों में लिप्त रहेंगे तो आम आदमी इससे क्या सबक लेगा?
ऐसी ही डाक्टर द्वारा बिजली चोरी की एक घटना कल्याण पूर्व से सामने आई है जहां एक अस्पताल द्वारा पहले से बकाया रकम विभाग को न भरते हुए, बिजली चोरी से उपयोग कर रहा था, पूंछे जाने पर अस्पताल जनरेटर से चलाए जाने की बात बता रहा था। कल्याण पूर्व के श्रीमलंग रोड़ से लगकर अंजली अस्पताल है जिसका पहले का नाम ऑक्सीलियम था, इस अस्पताल का पहले से ही बिजली बिल का लाखों रुपए बकाया था। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा बिजली काट दी गई थी जिसके बाद से ही अस्पताल द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। और कहा जाता था कि हम जनरेटर का उपयोग कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति खंडित होने के बावजूद अस्पताल को चलता देख कल्याण पूर्व उपविभाग एक व जांच दल के कर्मियों द्वारा अस्पताल पर निगरानी रखी जाने लगी, संयुक्त कार्यवाही के दौरान चोरी पकड़ में आ गयी। अप्रैल से जून तक बिजली बिल 3 लाख 58 हजार 3 सौ रुपए की कुल बिजली चोरी सामने आई, इस दरम्यान 11 हजार 5 यूनिट बिजली खर्च होने का अंदाजा विभाग द्वारा लगाया गया। अस्पताल संचालक पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। 1 लाख 45 हजार रुपए दंड भरने का नोटिस अस्पताल प्रशासन को दिया गया है। पहले का 9 लाख रुपया बकाया था इसी कारण बिजली काट दी गई थी, अभियंता दिनेश अग्रवाल व सुनिल काकड़े द्वारा बताया गया, बाद में अस्पताल का नाम बदल कर अंजली कर दिया गया। कल्याण पूर्व बिजली उपविभाग १ द्वारा लगातार बकाया राशि की मांग को लेकर नोटिस दिया जाता रहा अभियंताओं द्वारा। लेकिन अस्पताल द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा। अब चोरी में पकड़े जाने के बाद जग हंसायी के साथ जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ