ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

"भारत देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के"

मोदीजी जैसा कोई नहीं 
कलंक एक एक कर धो रहे, 
मोदी भारत के भाल के।।
मेरे देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
राम के देश में लाले थे राममंदिर निर्माण के,
वह फैसला भी ले आये बिना टालमटाल के,
धमाकों में जा रही थी जानें भारत के लाल के,
आतंकवाद को फेक दिया जड़ से उखाड़ा के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभालके ।।
तीन सौ सत्तर कलंक थी भारत के भाल पे,
उसको धो डाला बिना लब्बोलुआब के।
चीन पाकिस्तान कि रख दी हेकड़ी निकाल के,
अब लाये हैं सीएए, एनपीआर और एनआरसी
हिन्दुत्व रक्षा को मन में ढाल के।
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभालके।
जलवे देख रही है दुनिया भारत के लाल के।
लाया है मेरे देश को भ्रष्टाचार से निकालके।
धो रहा है एक एक कर कलंक भारत के भालके।
मेरे इस देश को रखना मेरे बच्चों संभालके।
                           कमलेश दुबे 'कमल'
                 प्रधान संपादक अग्नि पर्व टाइम्स 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ