ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बनाये गये नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है हुक्का बार!!

Social rooftop lounge, नामक हुक्का बार खुलेआम चल रहा है, पुलिस तमाशबीन!! 

कल्याण: ठाणे आयुक्तालय के भिवंडी अंतर्गत आने वाले कोनगांव परिसर में खुलेआम चल रहा है हुक्का बार! टी.वी. चैनलों पर इम्यूनिटी बढ़ाने की होती है चर्चा वहीं यहां अनेकों तरह के नशे का सेवन कराकर लोगों को किया जा रहा है कमजोर! जहां व्यापारीयों को कुछ ही समय के लिए दुकाने खोलने को मिल रहा है और जरा भी ज्यादा देर खुली होने पर दंड भरना पड़ता है। लोगों का हाल बुरा है, नौकरी धंधे सब बंद पड़े हैं। भारत देश ही नहीं सारी दुनिया करोना महामारी से प्रभावित व परेशान है। सरकार सबको करोना की तीसरी लहर से बचाने की तैयारियों में जुटी है। 

वहीं एक घमंडी आदमी जिसको सिर्फ पैसों से प्यार है वह हंस हंस कर लोगों को- कोरोना बांटने में जुटा है। वह कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए बनाये गये नियमों को बिलकुल नही मानता, देर रात तक कोनगांव के अलायंस हेरिटेज रुम नं. 5/6, तीसरी मंजिल, होन्डा शोरूम के उपर पिन कोड 421311, यहां पर हुक्का बार चल रहा है जहाँ बालीग, नाबालिग सभी तरह के लड़के लड़कियां, युवक, युवतियां हुक्के का मजा लेने आते हैं। इस समय महामारी के चलते स्कूल कालेज बंद हैं। वहीं हुक्का पार्लर और जुआघर उनकी जिंदगी तबाह कर रहा है। हुक्का चालक का कहना है कि पुलिस उसकी जेब में है इसलिए कोई समाज सेवक, सामाजिक संगठन व पत्रकार उसका हुक्का बार बन्द नहीं करवा सकता। पुलिस को चाहिए जल्द से जल्द यह हुक्का पार्लर बन्द करवाकर लोगों के भविष्य को बचाये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ