उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की यह सुनिए उन्हीं की जुबानी
कल्याण: कल्याण न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पूजा घनश्याम कांबले अपने व्यक्तिगत मालमत्ता के संदर्भ में शिकायत देने के लिए बदलापूर पुलिस स्टेशन अपने सिनियर वकील के साथ गयी थी। उस समय बदलापूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता गावडे ने जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम आधी अधूरी वकील हो क्या? यह अपमान जनक शब्द निरीक्षक ने वहां मौजूद पक्षकारों, मुवक्किल के सामने कहा, इस तरह के शब्द सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। जिससे पूजा को बहुत ग्लानि महसूस हुई और उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय पर सिनियर के पहुंचने से पूजा को बचाया जा सका, बेहोशी की हालत में पहले उनको अंबरनाथ के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहाँ पुलिस का मामला देख अस्पताल वालों ने कहीं और ले जाने की सलाह दे दी तब रिश्तेदारों ने उन्हें कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा के आयुष हास्पिटल ले गए जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। जोन 4 उपायुक्त प्रशांत मोहिते
कल्याण: कल्याण न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पूजा घनश्याम कांबले अपने व्यक्तिगत मालमत्ता के संदर्भ में शिकायत देने के लिए बदलापूर पुलिस स्टेशन अपने सिनियर वकील के साथ गयी थी। उस समय बदलापूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता गावडे ने जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम आधी अधूरी वकील हो क्या? यह अपमान जनक शब्द निरीक्षक ने वहां मौजूद पक्षकारों, मुवक्किल के सामने कहा, इस तरह के शब्द सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। जिससे पूजा को बहुत ग्लानि महसूस हुई और उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय पर सिनियर के पहुंचने से पूजा को बचाया जा सका, बेहोशी की हालत में पहले उनको अंबरनाथ के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहाँ पुलिस का मामला देख अस्पताल वालों ने कहीं और ले जाने की सलाह दे दी तब रिश्तेदारों ने उन्हें कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा के आयुष हास्पिटल ले गए जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। जोन 4 उपायुक्त प्रशांत मोहिते
खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पूजा का बयान दर्ज किया है जिसमें उपरोक्त बातें पूजा ने कही है। पूजा कांबळे का बयान दर्ज करने के लिए पहले एक पुलिस कर्मी आया था, पुलिस के खिलाफ मामला देख और दो पुलिस उपनिरीक्षक को फोन पर बुलाया गया। उसके बाद एक निरीक्षक को बुलाया गया उनके आने के बाद बयान दर्ज किया गया, बयान दर्ज करने में करीब डेढ़ घंटे लगे।
कल्याण जिला वकील संगठन पदाधिकारियों के साथ उल्हासनगर वकील संगठन पदाधिकारी और कई वकील पूजा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वकील संगठन ने कहा है कि 19 जुलाई 2021 को संगठन के लोग उल्हासनगर जोन 4 के उपायुक्त प्रशांत मोहिते से मिलकर बदलापूर पुलिस निरीक्षक दत्ता गावडे पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ऐसे पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य भर में वकील संगठन निषेध करेंगे।

0 टिप्पणियाँ