ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन हद में गुटखा माफिया चलाते हैं, अनेकों अवैध धंधे पुलिस तमाशबीन बनी!!

गुटखा,रोलेट आयडी, गोल्ड लोन, कार चोरी, मैचसट्टे के अलावा और कितने अवैध धंधे गुटखा माफियाओं के??
               अतिरिक्त आयुक्त दत्ता कराले 

महाराष्ट्र, ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के उल्हासनगर शहर में प्रतिबंधित गुटखे के कारोबारियों की खबर बार-बार अग्निपर्व टाइम्स पोर्टल पर लिखे जाने के बाद अन्न व औषधि प्रशासन ने छापा मारा और गुरु संगत दरबार के पास से 16 लाख के गुटखे के साथ कई मालवाहक वाहन और एक चोरी की इनोवा कार पकड़ा जिससे ग्राहकों को गुटखा पहुंचाया जाता था। पकड़ा गया सारा माल असबाब विठ्ठलवाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए गुटखा माफिया जेल गये और जमानत पर छूटकर आये और फिर से दोहरी ताकत के साथ गुटखा बेंचने के साथ रोलेट आयडी, गोल्ड लोन, मैचसट्टे के साथ कार चोरी में जुट गए?
इन गुटखा माफियाओं के और कई प्रकार के अवैध धंधे चलते हैं। जैसे रालेट आयडी देना, सोना गिरवी रखकर कर्ज देना वह भी 5/10 प्रतिशत की माहवारी ब्याज दर पर। मैच सट्टेबाजी करने के लिए 10 हजार से 25 हजार तक जमा करवाकर मैच सट्टेबाजी के लिए नंबर और आयडी कोड देना यही नहीं इनकी सांठ-गांठ कार चोरों से भी है जिसका जीता-जागता सबूत पकड़ी गई चोरी की इनोवाकार है। जिसका नंबर परिवहन विभाग में दर्ज नहीं है। जांच विठ्ठलवाड़ी पुलिस कर रही है।  8 मई को पहली खबर गुटखा माफियाओं की लिखा था अग्निपर्व टाइम्स ने। 

विठ्ठलवाड़ी पुलिस के नाक के नीचे चलने वाले इन अवैध धंधो पर लगाम इसलिए नहीं लगाई जा रही है। क्योंकि सहायक आयुक्त डी.डी.टेले की जल्द ही रिटायर्मेंट है। और उनको अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए पैसों की जरूरत है। वंही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता कराले के तबादले का समय हो चुका है। इसलिए तबादले से पहले जितने ज्यादा जमा हो सके उतना जमा करने में लगे हुए हैं। गुरुसंगत दरबार के पास अनेकों अवैध धंधे चलाने वाले सरगना दिलिप वलेच्छा और उसके साथियों पर कब होगी कार्रवाई? कब बंद होगे अनेकों प्रकार के जुए और मैच बुकिंग और सट्टेबाजी या फिर राम की तरह इनको पकड़ने के लिए डोम्बिवली पुलिस को आना होगा! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ