ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

गरीबों का सस्ता आनाज बाजार में, उनके चुल्हे ठंडे!!

 गरीबों का राशन उतर रहा है पोखरदास ट्रेडर्स में!

उल्हासनगर संवाददाता
ठाणे उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक 4 स्थित बीटीसी ग्राउंड के पास पोखरदास ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में सस्ते राशन का माल उतरते देख, पास रहनेवाले नागरिक ने विडियो बनाकर भेजा अग्निपर्व टाइम्स को।उल्हासनगर राशनिंग जोन 'फ' में 200 से अधिक सरकारी सस्ते आनाज की दुकानें हैं। जिनसे हर पंद्रह दिन पर प्रत्येक व्यक्ति तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल क्रमशः 2, 3 रुपये प्रति किलो बांटा जाता है। इस समय लाकडाऊन जैसी परिस्थिति में केंद्र सरकार ने गरीबों को दो महीने 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त देना शुरू किया है। यह राशन दुकानदार गरीबों को न देकर खुले बाजार में क्रमशः 15 व 20 रुपये प्रति किलो की दर से बेच देता है। खुले बाजार का दुकानदार 32 रुपये किलो चावल व 30 रुपये किलो गेहूं बेचता है। उल्हासनगर में तो बहुत सारी चक्कीयां राशन के गेहूं के बल पर चल रही हैं। चक्की चालक किसी न किसी नाम से राशन के गेहूं का आटा बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जिसके बदले में दुकानदारों की युनियन पुलिस व राशनिंग विभाग को हर महीने तय रकम पहुंचाती है। 
इसी तरह एक मामला बीटीसी ग्राउंड के पास पोखरदास ट्रेडिंग कंपनी में देखने को मिला जहाँ सरकारी राशन, सरकारी गाड़ी से उतारकर खाजगि व्यापारी के गोदाम में रखा जा रहा था अब बोरियां बदलकर यह माल बेच दिया जायेगा। बतादें पोखरदास गेहूं, चावल के थोक विक्रेता हैं। सस्ते राशन की दुकानों पर सरकार अत्यंत गरीबों के लिए शक्कर, दाल जैसी चीजें भी उपलब्ध कराती है। परंतु दुकानदार राशनिंग आफिसर से मिलकर बाहर ही बेच देते हैं दुकान तक आने ही नहीं देते। गरीबों को देने के बजाय बेचकर अपनी तिजोरी भर लेते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ