ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

श्रीराम सिनेमा के भीतर चल रहा है मटका

श्रीराम सिनेमा के भीतर चल रहा है मटका जुआ आनंदा इन लाजिंग के नाम वेश्यावृत्ति, रात भर चलता है खाना, मयखाना!! 

ठाणे आयुक्त जयजीत सिंह, उपायुक्त प्रशांत मोहिते 

पुर्व में रहा सिनेमाघर श्री राम, अब बन गया है आनंदा इन, यहाँ आइये अय्याशी की सारी सुविधाएं एक साथ पाइये मटका जुआ बाहर, तीन पत्ती, रम्मी रुम के साथ ही होटल में एक साथ बैठकर पीने का अड्डा, वेश्यावृत्ति के लिए कथित लाज के साथ अय्याशी का सारा साजो-सामान एक ही स्थान पर आंनदा इन।          जुआ, आनंदा इन चालक रवी वसीटा 

ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के हद स्थित आनंद इन लाजींग बोर्डिंग, खाने व शराब पीने के साथ ही मटका जुए का ऐकमेव स्थान बन गया है। यहां मटका लगाने और खुलने का इंतजार करते हुए सैकड़ों लोग कंपाउंड में देखे जा सकते हैं। किसीके
    सहायुक्त डीडी टेले,    निरीक्षक कन्हैया थोराट 

पास मास्क नहीं होता। सुत्रो से पता चला है कि यह मटके जुए का कारोबार रोजाना तीन लाख रुपये के उपर जाता है। विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन को यहाँ से रोज 11 हजार रुपये मिलते हैं, जो राहुल काले नामक सिपाही आकर ले जाता है।
          यहीं होटल आनंदाइन है जहाँ सारी रात शराब मिलती है बैठने के स्थान के साथ। पास ही पांच छह वातानुकूलित कमरे बने हुए हैं इन कमरों का इस्तेमाल जुआ खेलने से लेकर वेश्यावृत्ति के लिए किया जाता है। आस पास के शहरों से भी लोग यहाँ मौज मस्ती के लिए आते हैं। इस तरह यहां शबाब, कबाब, शराब का दौर चलता है। यंहा लाकडाऊन का कोई फर्क नहीं है सारी रात होटल चलता है। यहां की शिकायत करने पर भी कोई पुलिस वाला नहीं आता। इस तरह पुलिस के प्रश्रय से यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है। शहर में लूट मार छीना झपटी के साथ ही बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएँ बढ़ रही है, शहर बदनाम हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ