मुंबई सीआर क्र. 43/21 की जांच के दौरान मुंबई एनसीबी अधिकारियों ने पुणे के पातास टोल नाके पर
क्रमांक एमएच05 ईए 3340 कल्याण पासिंग कार को रोककर जांच करने पर कार से कई गुनाहों में वांक्षित गुनाहगार सुनील भंडारी व अंबरनाथ रहवासी उसका साथी अमन गागड़े मिला। इन दोनों ने अपनी कार में 12 किलो गांजा व एक लाख रुपये छुपा रखे थे। जो तलाशी के दरम्यान मिला, गांजे को कार की अगली सीट के नीचे बड़े करीने से छुपाया गया था।
आरोपी सुनील भंडारी ने पहले ही कल्याण कोर्ट में एनडीपीएस के एक मामले में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर रखी है जिसकी सुनवाई 8 जून 2021 को तय है। सुनील भंडारी एनडीपीएस के साथ ही हत्या का प्रयास, जबरन वसुली जैसे अन्य 9 मामलों में वांछित था। बदलापूर स्थानीय पुलिस द्वारा तड़ीपार भी किया जा चुका है। उक्त मामले में तलाशी के दरम्यान कुल '40 किलोग्राम' गांजा बरामद हुआ। आगे की जांच जारी है। यह सूचना समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल निदेशक व आईआरएस, एमजेडयू ने दी है।
0 टिप्पणियाँ